रिजल्ट जारी होने के 6 दिन बाद भी झारखंड बोर्ड की वेबसाइट बंद, अधिकारी ने कहा- "हम क्या करें"

झारखंड अकेडमिक काउंसिल ने 6 दिन पहले कक्षा 8वीं के परिणाम जारी कर दिए थे. लेकिन छात्र अभी तक लगभग 5.5 लाख अपना रिजल्ट नहीं देख पाए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

JAC Board Class 8th Result 2019: झारखंड अकेडमिक काउंसिल (JAC) बोर्ड के कक्षा 8वीं के परिणाम घोषित हुए 6 दिन  चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी आधिकारिक वेबसाइट (jac.nic.in) काम नहीं कर रही है. परीक्षा में उपस्थित हुए लगभग 5.5 लाख उम्मीदवारों ने शिकायत की थी कि वे अपना परिणाम देखने में असमर्थ हैं. आपको बता दें, कक्षा 8वीं के परिणाम 16 अप्रैल यानी मंगलवार को जारी किए गए थे.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रैस की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड अकेडमिक काउंसिल (JAC) के सचिव महीप कुमार से इस बारे में पूछा गया गया था तो उन्होंने जवाब दिया कि "हम क्या करेंगे". उन्होंने कहा परिणाम घोषित होने से पहले ही वेबसाइटों पर भारी लोड के कारण, साइट्स डाउन हो गईं. हालांकि सचिव ने आश्वासन दिया कि आधिकारिक वेबसाइट जल्द ही काम करना शुरू कर देंगी. लेकिन रिजल्ट जारी हुए 6 दिन हो गए हैं ऐसे में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि बोर्ड  कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम मई के तीसरे सप्ताह में घोषित कर देगा.

(नहीं चल रही झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट)

कैसा रहा कक्षा 8वीं का रिजल्ट

इस साल, 84.58 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 8वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है. कुल 13.91 प्रतिशत छात्रों ने ग्रेड ए + जबकि 30.32 प्रतिशत ने ग्रेड ए प्राप्त किया. 22.73 प्रतिशत ने ग्रेड बी, 17.62 प्रतिशत ग्रेड सी और 15.42 प्रतिशत ग्रेड डी हासिल किया है. सभी जिलों में, हजारीबाग ने के 91.78 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. यहां के कुल 27,744 छात्र उत्तीर्ण हुए है. कोडरमा में  91.41 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, वहीं रांची के 90.96 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.  

Advertisement

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.jac.nic.in पर लॉग इन करें.

- उसके बाद class 8th board examination Result से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

- उसके बाग मांगी गाई जानकारी भरें.

- जानकारी सबमिट करने के बाद अपना रिजल्ट चेक करें.

झारखंड अकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से आयोजित 8वीं बोर्ड परीक्षा (JAC 8th Board Exam) में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को इंतजार खत्म हो गया है. बताया जा रहा था कि काउंसिल की ओर से मंगलवार को परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे और काउंसिल ने दोपहर 2 बजे बाद परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट  jac.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement