इंदिरा गांधी कला केंद्र से करें शॉर्ट टर्म कोर्स, ये है आवेदन का तरीका

शॉर्ट टर्म कोर्सेस में डॉक्यूमेंट्री एवं फिल्म मेकिंग से लेकर स्क्रीन राइटिंग, लोक-साहित्य एवं अमूर्त सांस्कृतिक विरासत, रिसर्च मेथडोलॉजी और भारतीय ज्ञान परंपराएं जैसे कोर्स हैं, ऐसे करें आवेदन.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्सेस के थर्ड बैच के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार यहां से कई महत्वपूर्ण शॉर्ट टर्म कोर्सेज कर सकते हैं. इन कोर्सेज में आवेदन की अंतिम तिथ‍ि 16 मार्च है. यहां जानें- किन शॉर्ट टर्म कोर्सेज के जरिये आप अपने करियर की दिशा पा सकते हैं.

Advertisement

इंदिरा गांधी कला केंद्र में शॉर्ट टर्म कोर्सेस के लिए अभ्यर्थी को किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए. ये शॉर्ट टर्म कोर्सेस तीस-तीस सीटों वाले हैं. इन शॉर्ट टर्म कोर्सेस में डॉक्यूमेंट्री एवं फिल्म मेकिंग से लेकर स्क्रीन राइटिंग, लोक-साहित्य एवं अमूर्त सांस्कृतिक विरासत, रिसर्च मेथडोलॉजी और भारतीय ज्ञान परंपराएं शामिल हैं. इन पांच संक्षिप्त कोर्सेस में दाखिले के लिए आप इंदिरा गांधी कला केंद्र के आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

इस लिंक पर जाकर भरें फॉर्म

जानें महत्वपूर्ण तिथ‍ियां

सेंटर में एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 मार्च तय की गई है. इसके बाद परीक्षार्थी के प्रवेश संबंधी अधिसूचना दो दिन बाद 18 मार्च 2020 को जारी की जाएगी. फिर शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत 25 मार्च से रखी गई है.

जानें- क्या होगी फीस

इन शॉर्ट टर्म कोर्सेस की फीस अलग-अलग रखी गई है. डॉक्यूमेंट्री और फिल्म मेकिंग कोर्स की फीस जहां 20 हजार रुपये रखी गई है, वहीं लोक साहित्य लोक-साहित्य एवं अमूर्त सांस्कृतिक विरासत कोर्स की फीस दस हजार रुपये है. इसके अलावा स्क्रीन राइटिंग कोर्स की फीस भी बीस हजार रुपये है. बता दें कि इन शॉर्ट टर्म कोर्सेस के लिए हफ्ते में दो या तीन दिन पढ़ाई होगी. ये तिथ‍ियां ज्यादातर वीकेंड में ही रखी जाएंगी. इसकी जानकारी कोर्सेज शुरू करने से पहले ही दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement