दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर पर ई-बुक्स का कितना असर?

 दिल्ली पुस्तक मेले में हजारों की तादाद में लोग आ रहे है. अब भी कई लोग हार्ड कॉपी से ही पढ़ना पसंद करते हैं.

Advertisement
किताबों की बिक्री में कमी किताबों की बिक्री में कमी

अभि‍षेक आनंद / शुभम गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

दिल्ली के विश्व पुस्तक मेले पर डिजिटल होते जमाने का कितना असर पड़ा है? क्या ई-बुक्स की वजह से किताबों की हार्ड कॉपी की बिक्री घटी है?

नवीन सैनी पिछले 44 सालों से विश्व पुस्तक मेले में दुकान लगा रहे हैं. हमने उनसे जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि ई-बुक्स के आने से प्रिंट की गई किताबों की बिक्री पर असर हुआ है. सैनी के मुताबिक किताबों की बिक्री में 20-25 प्रतिशत की कमी आई है.

Advertisement

आज कई ऐसे डिवाइस उपलब्ध हैं जिसमें आप एक साथ सैकड़ों किताबें स्टोर कर सकते हैं. हालांकि, अब भी कई लोग हार्ड कॉपी से ही पढ़ना पसंद करते हैं. दिल्ली पुस्तक मेले में हजारों की तादाद में लोग आ रहे हैं.

इस बार विश्व पुस्तक मेले में एक और डिजिटल बदलाव ये दिखाई दे रहा है कि ज्यादातर स्टॉल पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मौजूद है. लोग खूब ऑनलाइन पेमेंट कर भी रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement