इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर ने कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के प्रकोप से लड़ने में मदद करने के लिए पीएम केअर्स फंड में 1 करोड़ रुपये की राशि दान की है. आईआईटी ने पिछले सप्ताह फैकल्टी, गैर-शिक्षण कर्मचारियों के माध्यम से धन जुटाया था.
दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी किसी भी देश की स्वास्थ्य, जीवन और आर्थिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनी हुई है. वर्तमान में 5700 से ज्यादा लोग भारत में इस वायरस से संक्रमित है, वहीं मरने वाले की संख्या 165 से ज्यादा हो चुकी है.
यहां पढ़ें- कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पीएम केअर्स फंड में कई शैक्षणिक संस्थान सामने आए हैं. आपको बता दें, JNU के नियमित शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के एक दिन के वेतन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में देने का फैसला किया था.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
वहीं सीबीएसई ने भी नोटिस जारी कर कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों में सहयोग के लिए 21 लाख देने का फैसला किया था. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील और देश की परिस्थितियों को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय कर्मचारियों ने पीएम केअर्स में 10,40,60,536 की राशि दान की है.
aajtak.in