IIT JAM 2019: रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें- परीक्षा का पूरा शेड्यूल

JAM 2019 परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, जानें- कब और कैसे होगी ये परीक्षा...

Advertisement
IIT JAM 2019 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू IIT JAM 2019 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

जॉइट एडमिशन टेस्ट (JAM 2019) परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं  वह आधिकारिक वेबसाइट jam.iitkgp.ac.in पर जाकर कर सकते हैं.आपको बात दें, आईआईटीज में एमएससी (चार सेमेस्टर), ज्वाइंट एमएससी पीएचडी, एमएससी पीएचडी डुअल डिग्री प्रोग्राम और आईआईएससी में इंटेग्रेटिड पीएचडी डिग्री प्रोग्राम के साथ विभिन्न मास्टर कोर्सेज के लिए के लिए ये परीक्षा आयोजित करवाई जाती है.

Advertisement

योग्यता- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स डिग्री ली हो, जनरल और ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 55 फीसदी होना चाहिए जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटिगरी के लिए 50 फीसदी. जो छात्र ग्रेजुएशन के अंतिम साल में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.

उम्र सीमा- किसी भी प्रकार का कोई उम्र सीमा पर  नहीं है. कोई भी भारतीय छात्र या विदेशी छात्र ये परीक्षा दे सकता है.

IIT JAM 2019 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

- सबसे पहले www.jam.iitkgp.ac.in पर जाएं. अपना नाम लिखें, वेलिड ईमेल आईडी मोबाइल नंबर और पासवर्ड देकर जेओएपीएस वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड करें.

- फिर जो आईडी आपने डाली है उस पर एक मेल भेजा जाएगा.

- मेल द्वारा भेजी गई सभी जानकारी को अपने पासवर्ड जानकारी के साथ सुरक्षित और गोपनीय रखें.

Advertisement

JAM 2019 की जरूरी तारीख

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 5 सितंबर, 2018

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 10 अक्टूबर, 2018

एडमिट कार्ड - 4 जनवरी, 2019

मॉक टेस्ट लिंक-  10 जनवरी 2019

परीक्षा की तारीख- 10 फरवरी, 2019

रिजल्ट- 20 मार्च, 2019

क्या होगा परीक्षा का समय

हम पहले ही बता चुके हैं जॉइट एडमिशन टेस्ट (JAM 2019) का आयोजन दो सेशन में होगा.

सेशन I:- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा जिसमें बायोलॉजिकल साइंसेज (BL), मैथमेटिक्स (MA), फिजिक्स (PH) विषय शामिल है.

सेशन II:- दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा जिसमें बायोटेक्नोलॉजी (BT), केमिस्ट्री (CY), जियोलॉजी (GG), मैथमेटिकल स्टैटिक्स (MS) शामिल है.

क्या है JAM 2019 का सेलेबस

सेलेबस तीन सेक्शन (A,B और C) में बंटा हुआ है. परीक्षा में बायोलॉजिकल साइंसेज (BL), मैथमेटिक्स (MA), फिजिक्स (PH), जियोलॉजी (GG), मैथमेटिकल स्टैटिक्स (MS) विषय  शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement