IIM कोलकाता में हुआ 100% प्लेसमेंट, 25 लाख था एवरेज पैकेज

IIM कोलकाता ने में सभी छात्रों का 100  प्रतिशत प्लेेसमेंट हुआ है. जानिए इस प्लेसमेंट में कौन- कौन सी कंपनियों ने हिस्सा लिया है.

Advertisement
 IIM Calcutta IIM Calcutta

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) कोलकाता भारत के प्रमुख बी-स्कूलों में से एक है, प्लेंसमेंट के पहले दिन 100 प्रतिशत प्लेसमेंट रिकॉर्ड हासिल करके अन्य संस्थानों की बीच एक उदाहरण स्थापित कर दिया है. इसकी जानकारी संस्थान ने रविवार को दी. हालांकि, संस्थान के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) में  के 54 वें बैच में केवल 441 छात्रों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया था जिसमें छात्रों को 123 कंपनियों की ओर से 501 नौकरियों के ऑफर दिए गए थे. वहीं नौकरी ऑफर के ये आंकड़े दर्शाते है कि एक छात्र को एक से अधिक नौकरी की पेशकश की गई थी. 

Advertisement

आईआईएम की ओर से विज्ञप्ति के अनुसार, 15 प्रतिशत छात्रों को एक से अधिकल नौकरी के ऑफर दिए गए थे. जिसमें 50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने कंसल्टिंग (29), फाइनेंस (21 प्रतिशत) क्षेत्र के ऑफर को स्वीकार कर लिया है. वहीं ई-कॉमर्स, ऑपरेशन एंड प्रोडक्ट मैनेजमेंट के 68 ऑफर स्वीकार कर लिए गए हैं. Accenture के  24 से अधिक प्रस्ताव स्वीकार किए गए. जनरल मैनेजमेंट के (14 प्रतिशत), सेल्स एंड मार्केंटिंग (12 प्रतिशत) और आईटी-एनालिटिक्स (8 प्रतिशत) में बड़ी संख्या में छात्रों को नौकरी के ऑफर दिए गए हैं.

सैलरी ऑफर

कंपनी की औसत सीटीसी 25.36 लाख रुपये की सीटीसी ऑफर की गई. ये पिछले साल के मुकाबले 1.16 लाख रुपये ज्यादा है.  एक छात्र ने आईएएनएस को बताया, "आईआईएम कोलकाता के छात्र 100 प्रतिशत प्लेसमेंट के बारे में चिंतित नहीं थे. हमने अपनी तैयारी और सीखने पर फोकस किया. आज परिणाम सभी के सामने है.

Advertisement

इन कंपनियों ने लिया था हिस्सा

AT Kearney

Bain & Co

The Boston Consulting Group

McKinsey & Co

EY-Parthenon

Alvarez & Marsal

PwC

Accenture

Goldman Sachs

Bank of America Merrill Lynch

CitiBank

JP Morgan Chase

Deutsche Bank

Avendus

Amazon

Uber

Udaan

Media.Net

Flipkart

Microsoft

Salesforce

Aditya Birla Group

Mahindra

Wipro

Hindustan Unilever.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement