ICSI CS Professional Result Dec 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) आज कंपनी सेक्रेटरी (CS) प्रोफेशनल (CS professional) का रिजल्ट जारी कर दिया है. ये परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी वह आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.
ICSI ने पुराने और नए दोनों सिलेबस का परिणाम घोषित कर दिया गया है. वहीं विषय अनुसार मेरिट व्यक्तिगत सूची जल्द ही जारी की जाएगी. वहीं कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (CS executive) का रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी कर दिया जाएगा. बता दें, रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. इसके लिए कोई हार्ड कॉपी उपलब्ध नहीं होगी, इसलिए उम्मीदवार रिकॉर्ड और भविष्य के लिए वेबसाइट से अपना ई-रिजल्ट कम मार्क्स स्टेटमेंट डाउनलोड कर लें. वहीं जिन उम्मीदवारों ने प्रोफेशनल परीक्षा दी थी उन्हें हार्ड कॉपी उपलब्ध करा दी जाएगी.
CS Professional Result: जानिए- टॉप 3 के नाम
परीक्षा में पहला स्थान वर्षा पंजवानी ने हासिल किया है. दूसरा स्थान दीपक जैन और तीसरा स्थान हर्षिता जलन और हर्षवर्धन संगतानी ने हासिल किया है. पिछले साल दिसंबर में आयोजित CS फाउंडेशन की परीक्षा का परिणाम 21 फरवरी को घोषित किया गया था. जिसमें पहला स्थान कल्याणी अश्विन पुंडिक ने हासिल किया. दूसरा स्थान युक्ति जैन ने और तीसरा स्थान दो छात्रों को मिला है. जिसे जानवी और मुस्कान साहू ने हासिल किया है.
ICSI CS प्रोफेशनल रिज्लट: ऐसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
स्टेप 2- 'more' पर क्लिक करें, फिर 'result home' पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब 'Click here to view Result and Download E-Mark Sheet' पर क्लिक करें.
स्टेप 4- मांगी गई जानकारियां भरें और रोल नंबर और 17 नंबर का रजिस्ट्रेशन नंबर भरें. सबमिट करें.
स्टेप 5- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
aajtak.in