ICAI CPT Exam 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने CPT परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसकी परीक्षा जून के महीने में आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह 24 अप्रैल ले पहले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से जुड़ी सारी डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जारी कर दी जाएगी.
कैसे होगी परीक्षा
CPT परीक्षा का आयोजन जून की 16 तारीख को किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन 2 सत्रों में होगा. जो इस प्रकार है:-
सुबह: 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक.
दोपहर: 2 बजे से शाम 4 बजे तक
ICAI CPT June 2019: जरूरी तारीख
- आवेदन शुरू होने की तारीख - 4 जून
- आवेदन करने का आखिरी दिन- 2 मई
- फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख और फीस भरने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल, 2019 से 23:59 बजे
कैसे होगी परीक्षा
परीक्षा पेपर-पेंसिल मोड (पीपी मोड) में आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 4 घंटे की होगी. वहीं गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी.
वहीं आपको बता दें आप अपने फॉर्म का प्रिंटआउट 6 मई 2019 तक ले सकते हैं. वहीं बिना फीस के करेक्शन विंडो मई के पहले हफ्ते में खुली रहेगी.
इन सेक्शन से पूछे जाएंगे सवाल
Section A - Fundamentals of Accounting
Section B - Mercantile Laws
Section C - General Economics
Section D - Quantitative Aptitude
ऐसे करें ICAI CPT जून परीक्षा के लिए आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले icaiexam.icai.org पर जाएं
स्टेप 2: ICAI CPT जून 2019 परीक्षा लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: मांगी गई जानकारियां भरें
स्टेप 4 : सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट करें.
aajtak.in