एचआरडी B.Ed में फिर करेगा बदलाव, 2019 में 4 साल का होगा कोर्स

बीएड कोर्स में बदलाव होने जा रहा है. जानें- किस वजह से सरकार 2 साल के कोर्स को 4 साल में बदलने की योजना बना रही है...

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

बैचलर ऑफ एजुकेशन यानी बीएड कोर्स में फिर से बदलाव होने जा रहा है. जी हां 1 साल से 2 साल किए गए इस इस कोर्स को अब 4 साल का  कर दिया  किया जाएगा मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने कहा है कि वर्तमान में चल रहे दो साल के बीएड कोर्स को चार में बदलने की तैयारी चल रही है.

Advertisement

आपको बता दें, ये फैसला एजुकेशन सिस्टम में टीचिंग स्तर को सुधारने के लिए लिया गया है. साथ ही इस फैसले के पीछे उद्देश्य है कि भविष्य के स्कूल के टीचर्स ब्लू व्हेल चैलेंज, मनोवैज्ञानिक साइबर गेम्स और अन्य किसी प्रकार के धमकाने वाले गेम्स से छात्रों की समस्या को निपटाने के लिए तैयार रहें. बताया जा रहा है चार साल के बीएड कोर्सेज की शुरुआत अगले साल यानी 2019 से कर दिया जाएगा.

12वीं के छात्रों को मिलेगा फायदा

अगर  चार साल का इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स लागू होता है तो 12वीं पास छात्रों को इसका फायदा मिल सकता है. 12वीं पास छात्र बीएड की पढ़ाई कर सकेंगे. फिलहाल अभी दो साल के बीएड कोर्स में वहीं छात्र एडमिशन ले सकते हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो या फिर फाइनल ईयर में हो. बता दें, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (NCTE) की ओर से एमएचआरडी को बीएड कोर्स में बदलाव को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement