Haryana Board Exams 2020: जुलाई में होंगे 10वीं और 12वीं के बचे एग्जाम

Haryana Board Exams 2020: हरियाणा बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया है कि 10वीं और 12वीं के पेंडिंग बोर्ड एग्जाम 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

Haryana Board Pending Exams 2020: बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित करेगा. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले ही पेंडिंग परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.

बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने पहले 10वीं क्लास के बचे हुए एग्जाम कैंसिल कर दिए थे. लेकिन अब हरियाणा बोर्ड की नई घोषणा से साफ है कि 10वीं क्लास का बचा हुआ साइंस का पेपर आयोजित किया जाएगा. साइंस का पेपर होने के बाद ही 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. साइंस के अलावा बोर्ड पहले हो चुकी परीक्षाओं की कॉपियां जांचने का कार्य पूरा कर चुका है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

BSEH ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित कराने का फैसला किया है. बोर्ड ने कोविड-19 के चलते इन परीक्षाओं का स्थगित कर दिया था. परीक्षाएं शुरू होने से 10 दिन पहले ही परीक्षाओं की तारीखें स्टूडेंट्स के साथ शेयर कर दी जाएंगी.

12वीं क्लास की ये परीक्षाएं हैं बाकी

- बैंकिंग एंड ऑटोमोबाइल

- केमिस्ट्री

- कंप्यूटर साइंस

- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन

- ज्योग्राफी

-आईटीआईएस (ITIS)

- इतिहास

-लाइफ साइंस

- एग्रीकल्चर

- साइकोलॉजी

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

- संस्कृत

-उर्दू

- बायोटेक्नोलॉजी

-पॉलिटिकल साइंस

-हिंदुस्तानी म्यूजिक

- फिलोसोफी

- सोशियोलॉजी या इंटरप्रेनरशिप

- स्टेनोग्राफर

Advertisement

- आईटी

- आईटीईएस

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की 19 मार्च के बाद होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं. BSEH की 10वीं क्लास की परीक्षाएं 4 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित होनी थीं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 31 मार्च तक होनी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement