GUJCET 2020 Admit Card: गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने बोर्ड परीक्षा के लिए हॉल टिकट यानी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार GUJCET 2020 के हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
बता दें कि बोर्ड 31 मार्च, 2020 को GUJCET 2020 परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप का पालन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. GUJCET 2020 हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को GUJCET 2020 की आवेदन संख्या, पंजीकृत ईमेल आईडी, पंजीकृत मोबाइल नंबर और जन्म तिथि आदि डिटेल देने की जरूरत होगी.
GUJCET हॉल टिकट 2020 डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट - gujcet.gseb.org पर उपलब्ध है। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gsebeservice.com से भी GUJCET 2020 हॉल टिकट भी डाउनलोड कर सकेंगे.
GUJCET 2020 हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
GUJCET 2020 Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले GUJCET 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: यहां दिए गए हॉल टिकट डाउनलोड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब यहां लॉग ऑन करें और अपनी सभी डिटेल दें.
स्टेप 4: यहां आप ईमेल आईडी के साथ अपना मोबाइल नंबर और जन्म तिथि आदि डिटेल दें.
स्टेप5: अब GUJCET 2020 हॉल टिकट डाउनलोड करें.
बता दें कि परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपने हॉल टिकट को अपने साथ ले जाना अनिवार्य है. GUJCET 2020 हॉल टिकट में नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, परीक्षा का समय, केंद्र के लिए रिपोर्टिंग समय, उम्मीदवारों की तस्वीर और हस्ताक्षर के साथ उम्मीदवारों द्वारा पालन किए जाने वाले निर्देशों जैसे विवरण होंगे. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने जा रहे हैं, वो अपना एडमिट कार्ड प्रिंट करा लें और परीक्षा के दिन इसे साथ लेकर जाएं.
aajtak.in