GATE 2020: ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2020) के लिए आवेदन प्रक्रिया दो दिनों में बंद हो जाएगी. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे बढ़ी हुई फीस के साथ 5 अक्टूबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैंय. पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके लिए लिंक Gate.iitd.ac.in है.
SC / ST / PwD / महिला उम्मीदवारों के लिए GATE 2020 की बढ़ी हुई फीस 1250 और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 2000 रुपये है.
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, उम्मीदवार परीक्षा शहर के परिवर्तन के लिए अनुरोध कर सकेंगे. इसके लिए, उम्मीदवारों को अतिरिक्त फीस का भुगतान करना होगा. जिसकी आवेदन की तारीख 15 नवंबर, 2019 है.
GATE 2020: कैसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - gate.iitd.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- 'GATE Online application form' पर क्लिक करें.
स्टेप 3- "register here" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4- फॉर्म आपके सामने होगा.
स्टेप 5- जिसमें मांगी गई सभी प्रकार की जानकारियां भरें.
स्टेप 6- फिर फीस भर दें. भविष्य के लिए आप फॉर्म का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
GATE 2020: कब आएंगे एडमिट कार्ड
गेट परीक्षा का आयोजन 1, 2, 8 और 9 फरवरी को आयोजन किया जाएगा. वहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी को जारी किए जाएंगे. बता दें, इस साल परीक्षा का आयोजन IIT दिल्ली की ओर से किया जा रहा है. गेट परीक्षा इंजीनियरिंग कोर्सेज दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. गेट के माध्यम से कई इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर और कोई कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है.
aajtak.in