फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI)ने भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे एफसीआई के आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एफसीआई भर्ती परीक्षा 31 मई से 3 जून 2019 के बीच आयोजित की जाएगी. बता दें कि इस भर्ती के जरिए कुल 4103 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
सभी उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जामिनेशन, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन होंगे. इसमें निगेटिव मार्किंग भी दी जाएगी. फाइनल मेरिट रैंकिंग में दूसरे चरण के अंकों को काउंट नहीं जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्डस्टेप 1 - सबसे पहले एफसीआई की आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2 - होमपेज पर 'download admit card' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
स्टेप 4 - स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा.
स्टेप 5 - इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
एफसीआई के बारे में
सन् 1964 में फूड कॉरपोरेशन एक्ट के तहत फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य किसानों के हित के लिए प्रभावी मूल्य समर्थन अभियान को सपोर्ट करना, सर्वाजनिक वितरण प्रणाली के लिए पूरे देश में खाद्य सामग्री का वितरण करना है. यह खाद्य सामग्री के परिचालन और बफर स्टॉक का संतोषजनक स्तर बनाए रखता है.
aajtak.in