मध्यप्रदेश के जबलपुर में नेत्रहीन छात्रों के लिए राज्य की पहली ई-लाइब्रेरी शुरू हुई है. इस लाइब्रेरी को नाम दिया गया है 'सुगम्य पुस्तकालय'. यह लाइब्रेरी शासकीय दृष्टिबाधितार्थ विद्यालय में शुरू हुई है.
दिल्ली हाई कोर्ट में निकली भर्ती, 44770 रुपये होगी सैलरी
इस लाइब्रेरी का शुभारंभ जिलाधिकारी महेश चंद्र चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि ई-लाइब्रेरी नेत्रहीन छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी है, इस लाइब्रेरी की स्थापना से नेत्रहीन छात्र भी तेजी से बदलते परिवेश में अपने आप को ढाल सकेंगे और सूचना तकनीकी से जुड़कर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आपको तैयार कर सकेंगे.
जानें- कत्थक सम्राट बिरजू महाराज के बारें में ये खास बातें..
इस मौके पर नौवीं की परीक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर दसवीं कक्षा में प्रवेश करने वाले 11 नेत्रहीन छात्रों को मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप भी प्रदान किए गए.
अनुज कुमार शुक्ला