DU Results 2019-2020: जारी हुए UG-PG के परिणाम, यहां करें चेक

डीयू ने नवंबर-दिसंबर 2019 में आयोजित अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. यहां जानें- कैसे करना है चेक.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

DU UG/PG 2019-2020 Results: दिल्ली विश्वविद्यालय ने गुरुवार को अपने बीए, बीएससी, बीकॉम, एम.एससी, एमए, एम.कॉम, बीसीए कोर्सेज के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार जो यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट / डिप्लोमा की परीक्षाओं के लिए नवंबर और दिसंबर के महीने में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर देख सकते हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय आमतौर पर दिसंबर के अंत तक या जनवरी की शुरुआत तक परिणाम घोषित करता है. हालांकि, इस समय के दौरान परिणाम देरी हो गई. इस बार DUTA की हड़ताल और दिल्ली में चल रहे हैं विरोध प्रदर्शन के कारण परीक्षा के रिजल्ट में देरी की गई.

Advertisement

इससे पहले, विश्वविद्यालय ने B. Tech 4th ईयर के छात्रों के लिए कोर्सेज - कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए परिणाम घोषित किए थे.

जानें- कैसे चेक करना है रिजल्ट

स्टेप 1 - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2- राइट साइड में दिखाई देने वाले "Exams and Results section" पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब "C.B.C.S 2020, U.G, Ex-Students-VI Semester For the Examinations" पर क्लिक करें.

स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement