DU में अगले साल से शुरू होगा साइबर सिक्योरिटी कोर्स

जो स्टूडेंट्ससाइबर सिक्यॉरिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा लेना चाहते हैं वह अब डीयू से ये कोर्स कर सकेंगे.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी साइबर सिक्यॉरिटी का कोर्स शुरू कर रहा है. डीयू इस कोर्स को इंस्टिट्यूट ऑफ साइबर सिक्यॉरिटी एंड लॉ के तहत शुरू करेगा.

मध्य प्रदेश में मनमानी फीस नहीं बढ़ा सकेंगे प्राइवेट स्कूल

आज के दौर में बिना टेक्नोलॉजी के कोई काम संभव नहीं है. जहां एक ओर टेक्नोलॉजी ने कई काम को आसान कर दिया है वहीं इससे कई साइबर क्राइम में भी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में ये इस कोर्स की डिमांड बढ़ने लगी थी. जो स्टूडेंट्स साइबर सिक्योरिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा लेना चाहते हैं वह अब डीयू से ये कोर्स कर सकेंगे.

Advertisement

1000 हजार BEd कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल जनवरी-फरवरी में ये कोर्स की शुरू होगा.  क्लासेज मार्च के महीने में शुरू होगी. वहीं साइबर लॉ के लिए सेलेबस पहले ही तैयार किया जा चुका है. इस कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से होगा.

डीयू का नोटिस, SOL स्टूडेंट्स नहीं जा सकेंगे 'Central Library'

बता दें, साल 2016 में आई नेसकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 2025 तक देश में 10 लाख साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल की जरूरत है. यानी की अगले 10 सालों तक इस क्षेत्र में हर साल 1 लाख नौकरियों के अवसर होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement