दिल्ली विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए अपनी ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
जो छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वह DU की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. PG एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है.
लिंक- यहां डायरेक्ट चेक करें एडमिट कार्ड
पीजी छात्र ( LLB, LLM और SOL कोर्सेज को छोड़कर) यहां क्लिक करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने कहा कि सभी अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) छात्रों के लिए फाइनल सेमेस्टर / टर्म / वर्ष की परीक्षा 1 जुलाई, 2020 से आयोजित की जाएगी.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
डीयू के नोटिस के अनुसार, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) और नॉन-कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) के साथ पंजीकृत छात्रों सहित सभी छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. सभी परीक्षाएं रविवार सहित तीन सत्रों में आयोजित की जाएंगी, जिसमें दो घंटे का समय दिया जाएगा.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
कब होगी परीक्षा
कोरोना वायरस संकट के बीच डीयू ने 30 मई को ओपन बुक एग्जामिनेशन की संभावित डेटशीट जारी कर दी थी. आधिकारिक वेबसाइट पर जो डेटशीट अपलोड हुई है उसके मुताबिक विद्यार्थियों को एक जुलाई से 11 जुलाई तक च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत परीक्षाएं देनी हैं.
फाइनल सेमेस्टर के लिए रसायन विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, गणित, भौतिकी और अन्य के लिए 1 जुलाई से परीक्षाएं आयोजित होंगी. जबकि अंग्रेजी, हिंदी, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और बीए ऑनर्स के लिए परीक्षाएं 2 जुलाई से शुरू होंगी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहले ही कह दिया था, वह फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित नहीं करेगा. लेकिन फाइनल ईयर की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
कैसे मिलेंगे फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर वालों को नंबर
फर्स्ट और सेकंड ईयर के रेगुलर छात्रों की बात की जाए तो इनका मूल्यांकन 50 फीसदी इस वर्ष के सेमेस्टर के लिए दिए गए असाइनमेंट के आधार पर होगा और 50 फीसदी मूल्यांकन पिछले सेमेस्टर में लाए गए अंकों के आधार पर होगा. वहीं SOL के फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों की और NCWEB के फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों की बात करें तो इनका मूल्यांकन इन्हें दिए गए असाइनमेंट के आधार पर किया जाएगा.
aajtak.in