DU Admissions 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए एडमिशन दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने एंट्रेंस परीक्षा दी थी वह डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर देख सकते हैं. आपको बता दें, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी पहली लिस्ट 25 जुलाई को जारी कर दी थी. जिन उम्मीदवारों का नाम एडमिशन लिस्ट में आया है उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल होना होगा.
जिनका नाम दूसरी लिस्ट में आया है. उनके लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की तारीख 29 से 31 जुलाई है. बता दें, पीजी एडमिशन के लिए तीन एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी. तीसरी लिस्ट 2 अगस्त को जारी की जाएगी, जिसके लिए 3 से 6 अगस्त, 2019 तक डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. वहीं अगर सीटें खाली होती है तो चौथी लिस्ट जारी की जाएगी.
DU Admissions 2019: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- PG एंट्रेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड
- कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट
- कक्षा 12वीं का सर्टिफिकेट
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
- जिसे कैटेगरी से हैं उसका सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगी. शाम के कॉलेजों के स्टूडेंट्स के लिए शाम 4 बजे से 7 बजे तक प्रक्रिया शुरू होगी. आपको बता दें, दिल्ली यूनिवर्सिटी जल्द ही खाली सीटों के लिए स्पेशल ड्राइव चलाएगा. जिसके चलते छठी कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. कट-ऑफ 1 अगस्त को घोषित किया की जाएगी, जिसका फायदा आरक्षित कैटिगरी के उम्मीदवारों को होगा.
प्रियंका शर्मा