दिल्ली: सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए शुरू हुआ 'Spoken English' कोर्स, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

सरकारी स्कूलों के छात्रों ने सीएम से कहा- 'सर, हमें इंग्लिश बोलना सिखवा दीजिए. शुरू हुआ 'स्पोकन इंग्लिश' कोर्स.  

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों के छात्रों को अंग्रेजी बोलने में निपुण करने के लिए 'स्पोकन इंग्लिश' कोर्स में दाखिला लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसे ब्रिटिश काउंसिल, इंडिया-मैकमिलन एजुकेशन, अकादमी फॉर कंप्यूटर्स ट्रेनिंग (गुजरात) और ट्रिनिटी कॉलेज लंदन के सहयोग से शुरू किया गया है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि 'स्पोकन इंग्लिश' कोर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 23 मई है.

Advertisement

अब JNU में तैयार होंगे पंडित, वास्तु शास्त्र की भी होगा कोर्स

ये कोर्स फुल टाइम रेगुलर छात्रों के लिए हैं. जिन्होंने कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में भाग लिया है और एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ तीन विषयों में प्री-बोर्ड परीक्षा पास की है. यह कोर्स जून से शुरू होगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "सरकारी स्कूल के छात्र ज्यादातर आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं. जब मैं उनसे मिलता हूं, तो यह उनकी सबसे बड़ी मांग होती है कि 'सर, हमें इंग्लिश बोलना सिखवा दीजिए. मुझे बहुत खुशी है कि यह कोर्स अब सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए शुरू हो रहा है.

जेएनयू में होगी इस्लामिक आतंकवाद की पढ़ाई!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement