दिल्ली: नर्सरी एडमिशन की दौड़ शुरू, EWS कैटेगरी के लिए 22% सीट रिजर्व

दिल्ली के प्राइवेट स्कूल्स में दाखिले की दौड़ आज से शुरू हो गई है. यहां पढ़ें एडमिशन से जु़ड़ी हर डिटेल्स.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

  • दिल्ली के नर्सरी के लिए एडमिशन की दौड़ शुरू
  • 25 रुपये में मिलेगा फॉर्म, ये है जरूरी तारीखें

दिल्ली में नर्सरी के एडमिशन की दौड़ आज से शुरू हो गई है. आज से प्राइवेट स्कूलों की प्रारंभिक कक्षाओं में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए फॉर्म उपलब्ध हो जाएंगे. उसके एक महीने बाद 27 दिसंबर तक स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए फार्म जमा किए जा सकेंगे. अगले साल 24 जनवरी को स्कूलों में दाखिले के लिए पहली लिस्ट आएगी.

Advertisement

बता दें, नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया पिछले साल से 10 दिन पहले शुरू कर दी गई है. आज शहरभर के प्राइवेट स्कूल अपने एडमिशन फॉर्म जारी करेंगे. जिसमें  नर्सरी, केजी और कक्षा I में बच्चों को एडमिशन दिए जाएंगे. दिल्ली में सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को आर्थिक रूप से कमजोर या वंचित समूहों के बच्चों के लिए अपनी सीटों का 22% और विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए 3% आरक्षित करना आवश्यक है.

इन आरक्षित सीटों पर प्रवेश दिल्ली सरकार द्वारा केंद्रीकृत ड्रा-ऑफ-लॉट प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा. इसके अलावा, स्कूल अपने स्वयं के मानदंड चुनने के लिए स्वतंत्र हैं जिसके आधार पर आवेदकों को अंक आवंटित किए जाएंगे.

आपको बता दें, एडमिशन की दूसरी लिस्ट 12 फरवरी 2019 को जारी की जाएगी. इसके साथ वेटिंग लिस्ट भी जारी होगी. अगर इस लिस्ट के बाद भी स्कूल्स में सीट्स खाली रहती है तो तीसरी लिस्ट 6 मार्च 2019 को जारी की जा सकती है. 16 मार्च 2019 तक एडमिशन की  सभी प्रक्रियाएं खत्म हो जाएंगी.

Advertisement

कितने में मिलेगा एडमिशन फॉर्म

माता-पिता के लिए एडमिशन फॉर्म के साथ एक स्कूल प्रॉस्पेक्टस खरीदना अनिवार्य नहीं है और निदेशालय ने कहा कि स्कूल अभिभावकों को न तो प्रॉस्पेक्टस खरीदने के लिए बाध्य कर सकते हैं और न ही कोई प्रोसेसिंग शुल्क ले सकते हैं.नोटिफिकेशन के अनुसार "केवल 25 / - रुपये (नॉन-रिफंडेबल) में एडमिशन फॉर्म ले सकते हैं.

ये है जरूरी तारीख

29 नवंबर: प्रवेश प्रक्रिया शुरू

27 दिसंबर: फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि

24 जनवरी: पहली सूची जारी

12 फरवरी: दूसरी सूची जारी

6 मार्च: तीसरी सूची (यदि सीट खाली रह गई तो)

16 मार्च: प्रवेश प्रक्रिया बंद

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement