प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए करंट अफेयर्स से अपडेट रहना सबसे ज्यादा जरूरी है. जानिए देश, दुनिया और खेल जगत में सितंबर 2016 में क्या है खास.
देश:
ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी खजुराहो में शुरू हुआ ब्रिक्स पर्यटन सम्मेलन
2 सितंबर मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी खजुराहो में ब्रिक्स पर्यटन सम्मेलन शुरू हो गया. दुनिया के ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका का संगठन ब्रिक्स सुरक्षा , संस्कृति और विकास के लिए साझेदार देशों का संगठन है. पर्यटन सम्मेलन में इस बात पर जोर दिया गया कि टूरिज्म सभी देशों की जरूरत है ना केवल सांस्कृतिक तौर पर इन देशों की जनता के नजदीक आने की बल्कि आर्थिक विकास के तार भी इससे जुड़े हैं.
विजय माल्या के खिलाफ बड़ा एक्शन, ED ने 6630 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
3 सितंबर को लोन डिफॉल्ट केस में विजय माल्या के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की. प्रवर्तन निदेशालय ने माल्या की 6630 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर ली है. इसमें माल्या का एक मॉल, फार्महाउस और माल्या के मालिकाना हक वाले शेयर शामिल हैं.
बिहार: हाईस्कूल-इंटर बोर्ड परीक्षा में अब आधार कार्ड जरूरी
3 सितंबर से बिहार में अब बिना आधार कार्ड के किसी भी छात्र को मैट्रिक या इंटर की परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं होगी. बिहार ऐसा पहला राज्य होगा, जिसने ये व्यवस्था शुरू की है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि किसी तरह की डूप्लिकेसी को रोकने के लिए बोर्ड ने यह कदम उठाया है.
IRCTC ने भारत दर्शन के पांच टूर पैकेजों का किया ऐलान
6 सितंबर को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी ने अक्टूबर से दिसंबर तक के लिए भारत दर्शन के पांच टूर पैकेजों का ऐलान किया है. भारत दर्शन के नाम से मशहूर इन टूर पैकेजों में सब कुछ शामिल है. खास बात ये है कि आईआरसीटीसी ने इन टूर पैकेजों को इस तरह से डिजाइन किया है कि इसमें पॉपुलर तीर्थ स्थानों और ऐतिहासिक स्थलों को शामिल किया गया है.
भोपाल में खुलेगा ट्रांसजेंडरों के लिए शौचालय
6 सितंबर को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ट्रांसजेंडरों के लिए जल्द ही भोपाल नगर निगम नई सौगात लेकर आ रहा है. भोपाल नगर निगम जल्द ही ट्रांसजेंडरों के लिए अलग से शौचालयों का निर्माण करने जा रहा है.
इसरो ने किया इनसेट-3 डीआर लॉन्च
8 सितंबर को भारतीय स्पेस एजेंसी-इसरो मौसम विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाते हुए जीएसएलवी के जरिए इनसेट-3 डीआर लॉन्च किया. ये एक वेदर सैटेलाइट है और इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से गुरुवार शाम 4 बजकर 10 मिनट पर लॉन्च किया गया. इस उड़ान को जीएसएलवी-एफ05 नाम दिया गया है.
DU चुनाव में पोस्टर गर्ल बनीं प्रियंका चोपड़ा
8 सितंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी में चुनाव जीतने के लिए छात्र संघ ने यूनिवर्सिटी की दीवारों और यूनीपोल्स पर फ़िल्म अदाकारा प्रियंका चोपड़ा के पोस्टर्स लगा दिए. प्रियंका चोपड़ा के पोस्टर के साथ बैलेट नम्बर 4 भी लिखा है. जाहिर है इन्हीं बैलेट नम्बरों के सहारे डूसू चुनाव में मतदान होता है.
'सबसे युवा दाढ़ी वाली महिला' : हरनाम कौर की गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में एंट्री
10 सितंबर को इंग्लैंड की 24 वर्षीय सिख महिला हरनाम कौर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में जगह मिली है. उन्हें पूरी दाढ़ी वाली सबसे युवा महिला के तौर पर ये उपलब्धि हासिल हुई है.
वायुसेना का मिग क्रैश, इनक्वायरी के आदेश
10 सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में शनिवार को भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. मिग क्रैश होने के बाद विमान में सवार दोनों पायलटो ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई. इस क्रैश में किसी तरह के जान माल का नुकसान नही हुआ है.
दुनिया:
मीटिंग में सोने पर तानाशाह किम जोंग उन ने शिक्षामंत्री को मरवा दी गोली
3 सितंबर को अपने रक्षा मंत्री को इसी नींद के बदले मौत की सजा दाने वाले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जेंग उन ने अब अपने शिक्षा मंत्री को भी ठीक उसी तरह से गोलियों से भून कर मौत की सजा दी है. शिक्षा मंत्री की गलती बस इतनी थी कि एक मीटिंग में उन्हें हल्की सी झपकी आ गई थी.
मदर टेरेसा को मिली संत की उपाधि, वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस ने किया ऐलान
4 सितंबर वेटिकन सिटी में रविवार को एक समारोह के दौरान रोमन कैथोलिक चर्च के पोप फ्रांसिस मदर टेरेसा को संत की उपाधि दे दी. दुनियाभर से आए लाखों लोग इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने.
नॉर्थ कोरिया ने किया पांचवां परमाणु परीक्षण
9 सितंबर को उत्तर कोरिया ने अपना पांचवां सफल परमाणु परीक्षण किया है. इससे पहले परमाणु परीक्षण स्थल के नजदीक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसके कुछ घंटों बाद सरकारी परीक्षण की जानकारी दी गई.
इन शब्दों को मिली ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में जगह...
13 सितंबर को ब्रिटिश उपन्यासकार रोआल्ड डाल की 100वीं जयंती के मौके पर ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में 1200 नए शब्दों को शामिल किया गया है. साल में चार बार इस डिक्शनरी में नए शब्दों को शामिल किया जाता है.
खेल:
रियो पैरालंपिक: मरियप्पन ने हाई जंप में जीता गोल्ड मेडल, वरुण भाटी को ब्रॉन्ज
भारत के ऊंची कूद एथलीट मारियप्पन थांगावेलु ने पैरालम्पिक खेलों में पुरुषों की ऊंची कूद टी-42 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा मारियप्पन के हमवतन और ऊंची कूद एथलीट वरुण सिंह भाटी ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया.
नंबर वन टेनिस खिलाड़ी जोकोविच को हरा वावरिंका बने US ओपन चैंपियन
12 सितंबर को वावरिंका छठी वरीयता प्राप्त जापान के केई निशिकोरी को 4-6, 7-5, 6-4, 6-2 से हारकर फाइनल में पहुंचे थे, जबकि जोकोविच ने फ्रांस के गाएल मोंफिल्स को हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी.
दूध बेचने वाले का बेटा बना वर्ल्ड चैंपियन
हरियाणा के पहलवान दीपक पूनिया ने जार्जिया में आयोजित हुई विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में 85 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया.
सिनेमा:
प्रियंका चोपड़ा को W मैगजीन ने दी कवर पर जगह
12 सितंबर को प्रियंका चोपड़ाको अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' में काम करने के बाद अब अमेरिका की W मैगजीन ने उन्हें अपने कवर पेज पर जगह दी है. इसके साथ ही प्रियंका हॉलीवुड रॉयल्टी में सिंडी क्रोफोर्ड, क्रिस इवांस, केनी वेस्ट और हेली बेरी के साथ शामिल हो गई हैं. प्रियंका को मैगजीन के एनुअल इश्यू के कवर पर जगह दी गई है. टीवी शो 'क्वांटिको' और हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में एक्टिंग की वजह से प्रियंका का नाम अमेरिका में भी जाना पहचाना हो गया है.
विद्या बालन के बाद अब नवाजुद्दीन बने यूपी की इस योजना के ब्रांड अंबैसडर
14 सितंबर को नवाजुद्दीन सिद्दीकी को यूपी सरकार ने एक योजना का ब्रांड अंबैसडर बनाया है.
रजनीकांत की बेटी सौंदर्या लेंगी पति से तलाक
रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या पति से अलग होने जा रही हैं. दोनों ने आपसी सहमति से चेन्नई के एक फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है.