CTET Exam New Last Date 2020: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं वह जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए आवेदक फीस भुगतान 13 मार्च तक कर सकते हैं. CBSE ने CTET आवेदन की अंतिम तारीख फिर से आगे बढ़ाया है, इससे पहले भी सीबीएसई ने सीटेट आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 2 मार्च किया था जबकि फीस भरने की अंतिम तारीख 5 मार्च 2020 थी. अब ये बढ़ाकर 9 मार्च कर दी गई थी.
कैसे करें आवेदन
सीटेट के लिए 9 मार्च 2020 रात 12 बजे तक कर सकते हैं. इसके साथ ही 13 मार्च की दोपहर 3.30 बजे तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं. फीस भुगतान का फाइनल वेरिफिकेशन 16 मार्च दोपहर 3.30 बजे तक किया जा सकता है. बता दें, अगर आवेदन फॉर्म में कोई सुधार करना है तो ये सुधार 24 मार्च तक किया जा सकता है.
सीबीएसई की ओर से आयोजित सीटेट 2020 परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई 2020 को पूरे देश में होगा. इस परीक्षा का आयोजन देश भर के 112 शहरों में किया जाएगा. ये परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
CTET July 2020: कैसे करना है आवेदन
स्टेप 1 - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- अब ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई सभी जानकारी भरें.
स्टेप 4- फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
स्टेप 5- अब फीस का भुगतान कर सबमिट करें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
क्यों आयोजित की जाती है परीक्षा
CTET परीक्षा का आयोजन कक्षा I से VIII के स्कूल शिक्षकों के रूप में उम्मीदवारों की पात्रता का परीक्षण करने के लिए किया जाता है. जो उम्मीदवार कक्षा I से V को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर- I लेना होगा, जबकि जो लोग छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर- II के लिए उपस्थित होना होगा. उम्मीदवार दोनों पत्रों के लिए उपस्थित होने का विकल्प भी चुन सकते हैं. बता दें, इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का सर्टिफिकेट 7 साल तक वेलिड रहता है.
aajtak.in