देश में कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. इसी को देखते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ई-मेल के माध्यम से असाइनमेंट जमा करने की सुविधा का निर्णय लिया है. अब उम्मीदवार ईमेल के जरिये अपने हाथों से लिखे असाइनमेंट्स की स्कैन की गई प्रतियां जमा कर सकते हैं. इग्नू ने फिलहाल असाइनमेंट जमा करने की तारीख भी 30 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
फिलहाल इग्नू ने लॉकडाउन के चलते असाइनमेंट जमा करने की तारीख 30 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार अपने असाइनमेंट ईमेल या आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के जरिये सब्मिट कर सकते हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बता दें कि लॉकडाउन के कारण इग्नू में कक्षाएं 14 अप्रैल तक निलंबित कर दी गई थीं. इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने शिक्षार्थियों से आग्रह किया है कि वे इस अवधि के दौरान अध्ययन केंद्र, क्षेत्रीय केंद्र और हेड क्वार्टरों का दौरा न करें. इसके बजाय उन्हें इग्नू के हेल्पलाइन टेलीफोन नंबरों, इग्नू वेबसाइट, आईजीआरएएम पोर्टल और सोशल ई-मेल आईडी का उपयोग करने की सलाह दी.
aajtak.in