जानें- कब जारी होंगे हरियाणा बोर्ड के 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड स्थगित कर दिया है. जानें- परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों को कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया है. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद परीक्षा की नई तारीख जारी की जाएगी. हरियाणा बोर्ड ने पहले परीक्षाएं पहले 31 मार्च, 2020 तक के लिए स्थगित की थी.

परीक्षा की नई तारीख आने के बाद बोर्ड उम्मीदवारों के परीक्षा से 5 दिन पहले आधाकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर एडमिट कार्ड जारी कर देगा. इस साल बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए 7,41,460 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. इनमें से 3,61,329 1 कक्षा 10वीं के लिए उपस्थित हुए जबकि 2,32,157 छात्र कक्षा 12वीं के लिए उपस्थित होंगे.

Advertisement

लॉकडाउन ने कारण हरियाणा में सभी कॉलेज और स्कूल 14 अप्रैल तक बंद है. आपको बता दें, कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है, वहीं दूसरी ओर हरियाणाहरियाणा के रोहतक में स्थित पंडित बीडी शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में क्लास चल रही है. छात्र लेक्चर लेने आ रहे हैं. उनका कहना है हमने छुट्टी मांगी थी, लेकिन हमें मिली नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement