छत्तीसगढ़ बोर्ड: इस तारीख को आ सकते हैं 10वीं-12वीं के रिजल्ट

CGBSE 10th, 12th Result 2020 Date: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा के रिजल्ट 20 जून को घोषित कर सकता है. यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

CGBSE 10th, 12th Result 2020 Date: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने अभी तक परिणाम घोषणा की तारीख तय नहीं की है. जो परीक्षार्थी परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं उन्हें थोड़ा और इंतजार करना होगा. वहीं सेक्रटरी वीके गोयल ने बताया, मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी होने के साथ, परिणाम इस सप्ताह के अंत तक होने की उम्मीद की जा सकती है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इससे पहले, बोर्ड के अधिकारी ने सूचित किया था कि 15 जून तक परिणाम की उम्मीद की जा सकती है. अब बताया जा रहा है परिणाम 20 जून को जारी हो सकते हैं, लेकिन बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कक्षा 10वीं के लिए लगभग 3.84 लाख छात्रों ने और कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 2.66 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है. बोर्ड परीक्षा 26 मार्च को संपन्न होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण, बोर्ड को रद्द करना पड़ा. बता दें, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 25 मई तक पूरा हो गया था.एक बार घोषित होने के बाद, छात्र अपना परिणाम CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट - cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

पिछले साल, कक्षा 12वीं के लिए कुल पास प्रतिशत 78.43 था, जबकि कक्षा 10वीं के लिए यह 68.2 प्रतिशत था. इस बीच, राज्य सरकार ने फाइनल ईयर के कॉलेज के छात्रों के लिए टर्म-एंड परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, जबकि शेष छात्रों को पदोन्नत किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement