केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम किसी भी समय आ सकते हैं. सीबीएसई ने पहले ही सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि दोनों परीक्षा के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे.
जब परिणाम जारी होंगे तो छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. CBSE डिजीलॉकर और UMANG ऐप सहित विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर मार्कशीट अपलोड कर देगा.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें, कुछ दिन पहले रिजल्ट को लेकर फेक नोटिस वायरल हुआ था, जिसमें लिखा था 12वीं का रिजल्ट 11 जुलाई शाम चार बजे और कक्षा 10वीं का रिजल्ट 13 जुलाई शाम चार बजे जारी किया जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. सीबीएसई की ओर से ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
परीक्षा के परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन स्कीम के तहत घोषित किए जाएंगे. कक्षा 12वीं के छात्रों को अपने स्कोर में सुधार करने के लिए बाद में परीक्षा के लिए उपस्थित होने का विकल्प मिलेगा.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
कैसा था पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल, CBSE कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 31,14,831 छात्रों ने आवेदन किया था. सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम 6 मई को लगभग 2:20 बजे घोषित किए गए थे. कक्षा 10 में, 13 छात्रों ने 99.9 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. इसके अलावा, केरल के भावना एन सिवादास ने 500 में से 499 अंक प्राप्त करके CBSE कक्षा 10 वीं में पहला स्थान हासिल किया था
aajtak.in