सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 9वीं-11वीं के रेगुलर छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख को 22 अक्टूबर से आगे बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दिया है. जो उम्मीदवार अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके हैं, उन्हें बोर्ड फिर से मौका दे रहा है. छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in. पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन ही होगी. वहीं एफिलेडिट स्कूलों को स्वंय रजिस्ट्रेशन करना होगा.
बता दें, बोर्ड ने कहा है कि स्कूल छात्रों को वही विषय चुनने का ऑप्शन दे जो उनके स्कूल में पढ़ाए जा रहे हैं. यदि कोई स्कूल ऐसा नहीं करता है तो सीबीएसई स्कूल के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है और छात्रों की उम्मीदवारी भी रद्द हो सकती है.
क्या जरूरी है 'आधार'?
सीबीएसई के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 'आधार नंबर' की आवश्यकता नहीं है. जिन छात्रों के पास नहीं है, वे अपने पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या या किसी अन्य सरकारी पहचान- पत्र के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं विदेशी छात्र पासपोर्ट नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यदि पासपोर्ट नंबर उपलब्ध नहीं है, तो उस विदेशी देश द्वारा जारी सामाजिक सुरक्षा संख्या / आईडी नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
कितनी होगी आवेदन फीस
छात्रों को 150 रुपये का आवेदन फीस देनी होगी. हालांकि, विकलांग छात्रों को छूट मिलेगी. आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है. वहीं जो उम्मीदवार फीस जमा करने में लेट होंगे उन्हें लेट फीस देनी होगी.
प्रियंका शर्मा