CBSE Board Result Date Update: आज नहीं आएगा सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट, डिप्टी सेकेट्री ने रिजल्ट की तारीख को लेकर दिया अहम अपडेट

CBSE बोर्ड रिजल्ट को लेकर सबसे ताजा अपडेट ये है कि आज परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे. कुछ मीडियो रिपोर्ट्स ये कह रही थीं कि आज यानी 12 मई को परिणाम घोषित किए जा सकते हैं. आजतक ने डिप्टी सेकेट्री से रिजल्ट की तारीख को लेकर अपडेट जानने की कोशिश की है.

Advertisement
Happy Girls Showing Victory Sign Happy Girls Showing Victory Sign

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र रिजल्ट की तारीख और समय का इंतजार कर रहे हैं. स्टूडेंट्स को इंतजार है बोर्ड कब उनके स्कोरकार्ड जारी करेगा.  कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि परिणाम आज जारी हो सकते हैं, लेकिन आजतक की बातचीत में सीबीएसई के डिप्टी सेकेट्री नीति शंकर शर्मा ने स्पष्ट किया है कि रिजल्ट आज घोषित नहीं किए जाएंगे. रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर सबसे पहले अपडेट Aajtak.in पर चेक किया सकेगा

Advertisement

सीबीएसई रिजल्ट को लेकर डिप्टी सेकेट्री नीति शंकर शर्मा ने बताया है कि फिलहाल परिणाम जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है. बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की घोषणा की तारीख तय नहीं की है, इसलिए यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता कि नतीजे कब जारी होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही रिजल्ट की तारीख तय होगी, इसकी जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा कर दी जाएगी. 

How To Check CBSE Board 10th-12th Result 2025:

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link' या 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.

Advertisement

CBSE बोर्ड हर साल डिजिलॉकर वेबसाइट या ऐप और UMANG ऐप के माध्यम से भी रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन देता है. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट cbseservices.digilocker.gov.in या ऐप पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement