सीबीएसई का कोरोना पर फैसला: परीक्षा में मास्क-हैंड सेनेटाइजर ले जा सकेंगे

कोरोना वायरस से बचने के लिए दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्र परीक्षा केंद्र में मास्क और हैंड सेनेटाइजर ले जा सकेंगे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को इसकी घोषणा की.

Advertisement
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम (प्रतीकात्मक फोटो) सीबीएसई बोर्ड एग्जाम (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

  • छात्रों की सुरक्षा को लेकर सीबीएसई ने लिया फैसला
  • दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं.
  • एमएचआरडी ने दिया है छात्रों को जागरूक करने का सुझाव

देश भर में कोरोना वायरस के खतरों को लेकर लोगों में दहशत है. इसी को देखते हुए सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं में अतिरिक्त सामान ले जाने की अनुमति दी है.

सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि परीक्षा के दौरान छात्र परीक्षा केंद्रों में फेस मास्क और सेनेटाइजर ले जा सकेंगे.

Advertisement

बता दें कि देश भर में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राज्यों के मुख्य सचिवों, सीबीएसई को निर्देश दिया है कि वे कोरोना वायरस को लेकर एहतियाती कदमों के संबंध में छात्रों में जागरूकता फैलाएं. एचआरडी सचिव अमित खरे ने एक पत्र में कहा है कि जागरूक छात्र अपने परिवार, समुदाय के लिए और इससे भी आगे परिवर्तन के वाहक हो सकते हैं.

खरे ने कहा कि छात्रों में जागरूकता फैलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बार-बार हाथ धोने, छींकते या खांसते समय मुंह पर रुमाल रखने, टिश्यू पेपर, कमीज की बाजू के ऊपरी हिस्से का इस्तेमाल करने, बीमारी के समय स्कूल से दूर रहना, भीड़भाड़ से बचने जैसे सावधानी भरे कदम इस संक्रामक रोग को रोकने का काम करेंगे.

Advertisement

देशभर में कोरोना वायरस के से संक्रमित लोगों की संख्या दो दर्जन से ऊपर पहुंच चुकी है. अगर वैश्व‍िक स्तर पर आंकड़ों की बात करें तो ये इससे करीब 3100 लोगों की जान जा चुकी है. पूरी दुनिया में करीब 90,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

हाल ही में नोएडा के एक स्कूल में ऐसी खबर आने से खलबली मच गई थी. हालांकि जांच में स्कूल के छात्रों में कोई संद‍िग्ध या कोराेना की पुष्टि‍ नहीं हुई. लेकिन कोरोना से बचाव को देखते हुए सीबीएसई ने ये फैसला किया है. अब छात्र परीक्षा कक्ष में सेनेटाइजर लेकर जा सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement