देश भर में कोरोना वायरस के खतरों को लेकर लोगों में दहशत है. इसी को देखते हुए सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं में अतिरिक्त सामान ले जाने की अनुमति दी है.
सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि परीक्षा के दौरान छात्र परीक्षा केंद्रों में फेस मास्क और सेनेटाइजर ले जा सकेंगे.
बता दें कि देश भर में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राज्यों के मुख्य सचिवों, सीबीएसई को निर्देश दिया है कि वे कोरोना वायरस को लेकर एहतियाती कदमों के संबंध में छात्रों में जागरूकता फैलाएं. एचआरडी सचिव अमित खरे ने एक पत्र में कहा है कि जागरूक छात्र अपने परिवार, समुदाय के लिए और इससे भी आगे परिवर्तन के वाहक हो सकते हैं.
खरे ने कहा कि छात्रों में जागरूकता फैलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बार-बार हाथ धोने, छींकते या खांसते समय मुंह पर रुमाल रखने, टिश्यू पेपर, कमीज की बाजू के ऊपरी हिस्से का इस्तेमाल करने, बीमारी के समय स्कूल से दूर रहना, भीड़भाड़ से बचने जैसे सावधानी भरे कदम इस संक्रामक रोग को रोकने का काम करेंगे.
देशभर में कोरोना वायरस के से संक्रमित लोगों की संख्या दो दर्जन से ऊपर पहुंच चुकी है. अगर वैश्विक स्तर पर आंकड़ों की बात करें तो ये इससे करीब 3100 लोगों की जान जा चुकी है. पूरी दुनिया में करीब 90,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.
हाल ही में नोएडा के एक स्कूल में ऐसी खबर आने से खलबली मच गई थी. हालांकि जांच में स्कूल के छात्रों में कोई संदिग्ध या कोराेना की पुष्टि नहीं हुई. लेकिन कोरोना से बचाव को देखते हुए सीबीएसई ने ये फैसला किया है. अब छात्र परीक्षा कक्ष में सेनेटाइजर लेकर जा सकेंगे.
aajtak.in