CBSE: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में आज 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम में 98.2% रही अटेंडेंस

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद अब हालात पटरी पर आ रहे हैं. आज CBSE की कक्षा 12वीं की Physics और Applied Physics और कक्षा 10वीं की Music की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत छात्रों ने हिस्सा लिया. ये परीक्षा पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में आयोजित की गई थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

  • कुल 2888 पंजीकृत परीक्षार्थि‍यों में से 2837 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
  • सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में इन इलाकों में केवल 51 छात्र अनुपस्थित रहे.
  • उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले चार दिनों की परीक्षाएं स्थगित हुई थीं.

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में प्रशासन और पुलिस दोनों जनजीवन सामान्य करने की कोशिश में लगे है. सीबीएसई ने इन हिंसाग्रस्त इलाकों में तय शेड्यूल के मुताबिक सोमवार को परीक्षाएं आयोजित कीं.

Advertisement

आज सोमवार को CBSE की कक्षा 12वीं की Physics और Applied Physics और कक्षा 10वीं की Music की परीक्षाएं देश-विदेश के अलावा उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सभी केंद्रों पर भी आयोजित की जा रही हैं. सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से चल रही हैं.

यह भी पढ़ें: CBSE Board Exams 2020: दिल्‍ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में अब तय समय से होंगी CBSE की परीक्षाएं

CBSE Board Exam: नॉथ ईस्ट दिल्ली में 10वीं-12वीं की परीक्षा में 98.2% रही अटेंडेंस

बोर्ड को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में किन्हीं कारणों से पिछले चार दिनों की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं. वहीं आज दिल्ली के उत्तर-पूर्व भाग में 2888 पंजीकृत परीक्षार्थि‍यों में से 2837 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इनमें से केवल 51 अनुपस्थित हैं. सीबीएसई की ओर से दिल्ली के उत्तर-पूर्व भाग के सभी केंद्रों पर 98.2% उपस्थिति दर्ज की गई है.

Advertisement

सीबीएसई बोर्ड ने इसका श्रेय सभी माता-पिता, विद्यार्थियों, दिल्ली पुलिस एवं दिल्ली शिक्षा निदेशालय को दिया है. जिनके सहयोग से आज परीक्षाएं आयोजित हुई हैं. बोर्ड आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार सुरक्षित एवं सुचारु रूप से परीक्षाएं करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें: Board Exam 10th-12th: ऐसा रहा बोर्ड परीक्षा का पहला दिन, CBSE ने शेयर किए मीम्स

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दिल्ली हाईकोर्ट में इसे लेकर एक हलफनामा दायर किया था. जिसके बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इन क्षेत्रों में परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी तरह की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया था.

पुलिस से मांगी गई थी पर्याप्त सुरक्षा

इसके अलावा शिक्षा निदेशक, उत्तर-पूर्व ने भी दिल्ली पुलिस को लिखा था कि जिन स्कूलों में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए. गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होने वाली सभी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement