दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में प्रशासन और पुलिस दोनों जनजीवन सामान्य करने की कोशिश में लगे है. सीबीएसई ने इन हिंसाग्रस्त इलाकों में तय शेड्यूल के मुताबिक सोमवार को परीक्षाएं आयोजित कीं.
आज सोमवार को CBSE की कक्षा 12वीं की Physics और Applied Physics और कक्षा 10वीं की Music की परीक्षाएं देश-विदेश के अलावा उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सभी केंद्रों पर भी आयोजित की जा रही हैं. सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से चल रही हैं.
यह भी पढ़ें: CBSE Board Exams 2020: दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में अब तय समय से होंगी CBSE की परीक्षाएं
CBSE Board Exam: नॉथ ईस्ट दिल्ली में 10वीं-12वीं की परीक्षा में 98.2% रही अटेंडेंस
बोर्ड को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में किन्हीं कारणों से पिछले चार दिनों की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं. वहीं आज दिल्ली के उत्तर-पूर्व भाग में 2888 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2837 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इनमें से केवल 51 अनुपस्थित हैं. सीबीएसई की ओर से दिल्ली के उत्तर-पूर्व भाग के सभी केंद्रों पर 98.2% उपस्थिति दर्ज की गई है.
सीबीएसई बोर्ड ने इसका श्रेय सभी माता-पिता, विद्यार्थियों, दिल्ली पुलिस एवं दिल्ली शिक्षा निदेशालय को दिया है. जिनके सहयोग से आज परीक्षाएं आयोजित हुई हैं. बोर्ड आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार सुरक्षित एवं सुचारु रूप से परीक्षाएं करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें: Board Exam 10th-12th: ऐसा रहा बोर्ड परीक्षा का पहला दिन, CBSE ने शेयर किए मीम्स
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दिल्ली हाईकोर्ट में इसे लेकर एक हलफनामा दायर किया था. जिसके बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इन क्षेत्रों में परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी तरह की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया था.
पुलिस से मांगी गई थी पर्याप्त सुरक्षा
इसके अलावा शिक्षा निदेशक, उत्तर-पूर्व ने भी दिल्ली पुलिस को लिखा था कि जिन स्कूलों में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए. गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होने वाली सभी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था.
aajtak.in