सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने वाले प्रथम कुमार श्रीवास्तव शुरूआत से ही पढ़ने में तेज और होनहार हैं. गाजियाबाद के इंदिरापुरम के रहने वाले हैं. प्रथम का लक्ष्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है और इसके लिए वह अभी से ही फोकस हैं. बता दें, वह अभी से ही ऐप डेवलेप करते हैं.
परीक्षा के दौरान अक्सर बच्चों को सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव देखा जाता है. मगर सीबीएसई में दूसरा स्थान हासिल करने वाले प्रथम कुमार श्रीवास्तव सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहा करते थे. उन्होंने 500 में 498 अंक हासिल कर देशभर में दूसरा स्थान वहीं, गाजियाबाद में पहला स्थान हासिल किया.
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट प्रथम ने अपने नाम के मुताबिक ही शहर में पहला स्थान प्राप्त किया है. प्रथम ने मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस और संस्कृत में पूरे 100 में से 100 अंक हासिल किए. केवल इंग्लिश में उन्हें 98 अंक मिले. इंडियन एक्सप्रैस के साथ बातचीत के दौरान प्रथम ने कहा कि वह सोशल साइंस और इंग्लिश में कमजोर है. इंग्लिश परीक्षा के लिए वह तैयार नहीं था जिस वजह से उसने दो अंक गंवा दिए.
प्रथम अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है. अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रथम ने अभी से प्लानिंग कर ली है. उन्होंने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) की कोचिंग भी शुरू कर दी है. आगे वह आईआईटी में एडमिशन लेना चाहता है.
aajtak.in / प्रियंका शर्मा