CBSE Compartment Admit Card 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (CBSE) ने कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिड कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर घोषित कर दिए हैं. इस साल जिन स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है वह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें, रेगुलर स्टू़डेंट्स एडमिट कार्ड अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं वहीं प्राइवेट स्टू़डेंट्स को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे.
वहीं सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है. जिसमें कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट 2 जुलाई और 3 जुलाई से आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 12 के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 2 जुलाई को आयोजित की जाएगी.
यहां ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
Step 1: सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
Step 2: होमपेज जाए. और वहां स्कूल लॉग इन और प्राइवेट कैंडिडेट लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: मांगी गई जरूरी जानकारी भरें,
Step 4: एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
यहां देखें कक्षा 10वीं की डेटशीट
यहां देखें कक्षा 12वीं की डेटशीट
ऐसे रहे कक्षा 10वीं के परिणाम
सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के परिणाम 6 मई को जारी कर दिए थे. जिसमें 91.1% स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है. . 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं. करीब 27 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी थी. वहीं परीक्षा में सिद्धांत पेंगोरिया समेत 13 स्टूडेंट्स टॉपर बने हैं.
ऐसे रहे कक्षा 12वीं के परिणाम
सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के परिणाम 2 मई को जारी कर दिए थे. जिसमें 83.4 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. इस साल परीक्ष में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने पहला स्थान हासिल किया है.
aajtak.in / प्रियंका शर्मा