Bihar Board: ये है 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट, टॉप 10 में 41 छात्र शामिल

Bihar Board BSEB 10th Result 2020: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. आइए जानते हैं इस परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के बारे में. बता दें, इस साल पहला स्थान जनता हाई विद्यालय तेनुअज, रोहतास के छात्र हिमांशु राज ने हासिल किया है.

Advertisement
Bihar Board BSEB 10th Result: प्रतीकात्मक फोटो Bihar Board BSEB 10th Result: प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

Bihar Board BSEB 10th Result 2020 Declared: बिहार बोर्ड (BSEB) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल कक्षा 10वीं में 80.59% छात्र पास हुए हैं. वहीं जनता हाई विद्यालय तेनुअज, रोहतास के छात्र हिमांशु राज ने पहला स्थान हासिल किया है.

आइए जानते हैं टॉपर्स के बारे में

पहला स्थान

हिमांशु राज - 96.20%

Bihar Board 10th Result: जारी हो गया है बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, कर सकते हैं ऐसे चेक

Advertisement

दूसरा स्थान

दुर्गेश कुमार- 96%

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

तीसरा स्थान

शुभम कुमार, राजवीर और जुली कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया है. तीनों ने 95.6 % हासिल किए हैं.

चौथा स्थान

संनु कुमार, मुन्ना कुमार, नवनीत कुमार ने 500 में से 477 अंक हासिल किए हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पांचवां स्थान

रंजीत कुमार गुप्ता ने पांचवां स्थान हासिल किया है. उन्होंने 476 अंक हासिल किए हैं..

छठा स्थान

सात उम्मीदवारों ने 475 अंकों के साथ छठे स्थान पर जगह बनाई. ये हैं अंकित राज, स्तुति मिश्रा, अंशुमान कुमार, ज्योति कुमारी, दीपांशु प्रिया, आफरीन तलत और अंकित कुमार.

सातवां स्थान

राज रंजन, शशि कुमार और विकास कुमार सभी ने 474 अंक हासिल किए हैं.

आठवां स्थान

Advertisement

473 अंकों के साथ आठवें स्थान पर छह छात्रों ने जगह बनाई है, जिनमें शुभम राज, बमबम कुमार, आदित्य राज, राकेश कुमार गुप्ता, अर्चना कुमारी, रौशन कुमार शामिल हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

नौवां स्थान

छह छात्रों ने 9वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है. जिनमें - नवनीत आनंद, शुभम कुमार, साक्षी कुमारी, अनुराग राज, सत्यम कुमार, हेमंत राज ने 472 अंक हासिल किए हैं.

दसवां स्थान

नंबर 10 पर 10 छात्रों को 471 अंकों के साथ रखा गया है - जिसमें पायल कुमारी, रोहित कुमार, आदित्य कुमार, शुभम प्रकाश, संतोष कुमार, शहजाद आलम, प्रिया कुमारी, प्रदीप कुमार, मधुमाला कुमारी, स्लोक तुलस्यान शामिल हैं. बता दें, कुल मिलाकर 41 छात्रों ने बिहार बोर्ड परिणाम 2020 के टॉप 10 छात्रों में जगह बनाई है.

सिमुलतला स्‍कूल के छात्र ने नहीं किया टॉप

बिहार के जमुई जिले में स्थित सिमुलतला स्‍कूल को टॉपर की फैक्ट्री कहा जाता है. क्योंकि बिहार बोर्ड में इसी स्कूल के ज्यादातर छात्र परीक्षा में टॉप करते हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. पहले स्थान पर बाजी हिमांशु राज ने मारी है जो जनता हाई विद्यालय तेनुअज, रोहतास के छात्र हैं.

आपको बता दें , साल 2019 में सावन राज भारती ने कक्षा 10वीं में टॉप किया था. वह सिमुलतला स्‍कूल के छात्र थे. साल 2018 में कक्षा 10वीं की टॉपर्स लिस्ट में टॉप 3 स्थान पर कब्जा करने वाली छात्राएं सिमुलतला से थीं और टॉप-10 में रहने वाले 23 परीक्षार्थियों में से 16 उम्मीदवार इसी स्कूल के थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement