#WorldBookDay: जानिये, कहां है दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी

आज वर्ल्ड बुक डे है. हमारे साथ जानिये दुनिया की उन सबसे बड़ी लाइब्रेरीज के बारे में, जिनमें किताबें हजारों या लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में हैं...

Advertisement
biggest library of world biggest library of world

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

आज वर्ल्ड बुक डे है. यानी किताबों का दिन. कहते हैं किताबों से अच्छा कोई दोस्त नहीं है इस दुनिया में. क्योंकि ये आपसे कभी सवाल नहीं करती. सिर्फ साथ निभाती है.

किताबों में जितनी आश्चर्यजनक और रोचक जानकारियां होती हैं, कुछ वैसी ही रोचक किताबों की अपनी दुनिया भी है. साल 2010 में गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर लियोनिड टेचर ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसके अनुसार दुनियाभर में 12,98,64,880 किताबें मौजूद हैं.

Advertisement

#WorldHeritageDay ताजमहल सहित ये हैं भारतीय हेरिटेज साइट्स...

आपको यह जानकर अच्छा लगेगा कि दुनिया में सबसे ज्यादा किताबों के साथ वक्त बिताने वाले लोगों में भारतीयों का नाम सबसे ऊपर है. वैश्विक स्तर पर भारतीय सबसे ज्यादा किताबें पढ़ते हैं. भारत के लोग हर सप्ताह करीब 10.7 घंटे किताब पढ़ते हैं.

दुनिया की टॉप 4 लाइब्रेरी

1. अमेरिका : दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी हमारे देश यानी भारत में न होकर कहीं और है. उस देश का नाम है अमेरिका. अमेरिका स्थ‍ित लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है और इस लाइब्रेरी में 16.2 करोड़ किताबें मौजूद हैं.

...तो इसलिए साल में दो बार जन्मदिन मनाती हैं एलिजाबेथ

2. ब्रिटेन: सबसे ज्यादा किताबों वाली लाइब्रेरी के मामले में ब्रिटेन की ब्रिटिश लाइब्रेरी दूसरे स्थान पर है. इस लाइब्रेरी में 15 करोड़ किताबें हैं.

Advertisement

3. कनाडा: तीसरे स्थान पर है कनाडा की लाइब्रेरी, जिसमें 5.4 करोड़ किताबें हैं. इस लाइब्रेरी का नाम है लाइब्रेरी एंड अर्काइव कनाडा.

WorldEarthDay: धीरे-धीरे धरती को निगल जाएगा प्लास्टिक!

4. अमेरिका: सबसे बड़ी लाइब्रेरी के मामले में चौथे स्थान पर अमेरिका की न्यूयॉर्क पब्ल‍िक लाइब्रेरी है. इस लाइब्रेरी में 5.31 करोड़ किताबें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement