BHU Entrance Test: आगे बढ़ी लास्ट डेट, जानें- कब तक कर सकेंगे अप्लाई

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट की आवेदन तारीख में बदलाव किया गया है. उम्मीदवार 16 मार्च तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवारों को एंट्रेंस टेस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए ज्यादा वक्त मिल गया है. बीएचयू की ओर से तारीखों में बदलाव करने के बाद इच्छुक उम्मीदवार 16 मार्च तक इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे.

Advertisement

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेस टेस्ट (पीईटी) का आयोजन 115 शहरों और अंडर ग्रेजुएट परीक्षा का आयोजन 45 शहरों में किया जाएगा. इससे पहले उम्मीदवार 9 मार्च कर ही एंट्रेस टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकते थे और अब इस तारीख में बदलाव कर दिया है. बता दें कि हर विषय के आधार पर एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.

विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार यूईटी परीक्षाओं का आयोजन 12 मई से 16 मई के बीच होगी. वहीं पीईटी एग्जाम 12 मई से शुरू होंगे और 21 मई 2019 तक चलेंगे. हालांकि इन एंट्रेस एग्जाम के दौरान ही लोकसभा चुनाव भी होने हैं, इसलिए इन तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है.

परीक्षा पैटर्न

Advertisement

दोनों परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित होंगे और पहली शिफ्ट की परीक्षा 9 बजे से और शाम की शिफ्ट की परीक्षा 3 बजे से शुरू होगी. परीक्षार्थियों को 2 घंटे 30 मिनट में सभी सवालों के जवाब देने होंगे. बताया जा रहा है कि परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवार अप्लाई कर चुके हैं और आखिरी तारीख आगे बढ़ाने के बाद और भी आवेदन आने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement