MP Board: 24 किमी साइकिल चलाकर स्कूल जाती है ये लड़की, 10वीं में आए 98.75%

भिंड जिले के अंजूल गांव की रहने वाली रोशनी भदौरिया ने दसवीं में 98.75% मार्क्स लाकर मध्यप्रदेश बोर्ड में 8वां स्थान प्राप्त किया है. बेहद छोटे से गांव में रहने वाली रोशनी की कहानी अब मिसाल बन गई है, क्योंकि इस छोटी सी उम्र में रोशनी रोजाना 12 किलोमीटर दूर मेहगांव में बने अपने स्कूल जाती थी और फिर 12 किलोमीटर साइकिल चलाकर वापस अपने गांव आती थी.

Advertisement
रोशनी भदौरिया की तस्वीर रोशनी भदौरिया की तस्वीर

रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

शनिवार को जारी हुए मध्यप्रदेश बोर्ड के दसवीं के परीक्षा परिणामों में टॉपर्स पर तो सबका ध्यान गया लेकिन टॉपर लिस्ट में थोड़ा नीचे जाने पर एक नाम ऐसा है, जिसने 98.75% मार्क्स लाने के लिए न केवल पढ़ाई पर ध्यान दिया बल्कि रोजाना 24 किलोमीटर साइकिल भी चलाई.

भिंड जिले के अंजूल गांव की रहने वाली रोशनी भदौरिया ने दसवीं में 98.75% मार्क्स लाकर 8वां स्थान प्राप्त किया है. बेहद छोटे से गांव में रहने वाली रोशनी की कहानी अब मिसाल बन गई है, क्योंकि इस छोटी सी उम्र में रोशनी रोजाना 12 किलोमीटर दूर मेहगांव में बने अपने स्कूल जाती थी और फिर 12 किलोमीटर साइकिल चलाकर वापस अपने गांव आती थी.

Advertisement

वहीं 4 साल पहले तक गांव के बाहर से होकर गुजरने वाले बरसाती नाले पर पुल ना होने पर स्थिति ये थी कि बारिश के दिनों में रोशनी वापस अपने घर नहीं आ पाती थी और उसे मेहगांव में अपने रिश्तेदारों के यहां रुकना पड़ता था.

MP Board Result 2020: कल हुआ था एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ये है चेक देखें स्कोर

इस तरह सर्दी, गर्मी और बरसात में रोशनी ने करीब 24 किलोमीटर साइकिल रोज चलाई, लेकिन इन सब चुनौतियों के बावजूद रोशनी ने पढ़ना जारी रखा और उसकी मेहनत का फल दसवीं के परीक्षा परिणामों में देखने को भी मिला जब रोशनी को 400 में से 395 मार्क्स हासिल हुए.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

रोशनी ने बताया कि वो बड़े होकर आईएएस की परीक्षा देकर कलेक्टर बनना चाहती है, इसलिए शुरू से ही उसका ध्यान पढ़ाई पर रहता है. रोशनी के पिता कॉलेज तक पढ़े हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

फिलहाल किसानी कर रहे हैं. वहीं उसकी मां भी 12वीं तक पढ़ी हैं. ऐसे में 2 बेटों के बीच इकलौती बेटी रोशनी को कभी भी किसी ने पढ़ाई के लिए रोका-टोका नहीं. रोशनी के पिता की माने तो वो भी चाहते हैं कि रोशनी अच्छा पढ़-लिखकर गांव और परिवार का नाम रोशन करे इसलिए कई बार खराब मौसम में उसे मेहगांव में रिश्तेदार के यहां छोड़ना पड़ता है ताकि वो समय से स्कूल पहुंच सके और उसकी पढ़ाई का नुकसान ना हो.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

रोशनी की कामयाबी इसलिए भी ज्यादा बड़ी है क्योंकि भिंड जिला देश भर में लिंगानुपात मामले में बदनाम रहा है जहां बेटों को तरजीह दी जाती है. 2011 की जनगणना के मुताबिक भिंड में लिंगानुपात 1000 लड़कों पर 838 लड़कियों का है जबकि ग्रामीण इलाकों में ये और कम 829 पर है. हालांकि रोशनी की सफलता से लग रहा है कि अब वहां तस्वीर धीरे धीरे बदल रही है. बता दें, इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड में 15 छात्रों ने 100 प्रतिशत के साथ पहला स्थान हासिल किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement