DU में बी. वोकेशनल कोर्स होंगे शुरू

डीयू के तीन कॉलेज में इस सत्र में बी. वोकेशनल के छह पाठ्यक्रम शुरू होंगे. कौशल केंद्र योजना के तहत इन पाठ्यक्रमों को शुरू किया जा रहा है.

Advertisement
DU LOGO DU LOGO

डीयू के तीन कॉलेज में इस सत्र में बी. वोकेशनल के छह पाठ्यक्रम शुरू होंगे. कौशल केंद्र योजना के तहत इन पाठ्यक्रमों को शुरू किया जा रहा है.

कालिंदी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अनुला मौर्या ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों को शुरू करने का मकसद युवाओं को रोजगार या अपना काम शुरू करने के लिए उचित जानकारी और कौशल उपलब्ध कराना है, जो विकसित होती अर्थव्यवस्था के लिए बेहद जरूरी है.

Advertisement

इन पाठयक्रमों में दाखिला लेने वालों को पहले साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद डिप्लोमा, दूसरे वर्ष की पढ़ाई पूरी करने के बाद एडवांस्ड डिप्लोमा और अंतिम वर्ष तक पाठयक्रम पूरा करने वाले छात्रों को बी. वोकेशनल की उपाधि प्रदान की जाएगी. इन कोर्स में एडमिशन 12वीं में आए नंबरों के आधार पर तय की गई कटऑफ पर दिए जाएंगे.

इन कॉलेज में शुरू होंगे कोर्स :
कालिंदी कॉलेज: बी. वोकेशनल (प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी), बी. वोकेशनल (वेब डिजाइनिंग)
रामानुजन कॉलेज: बी. वोकेशनल (बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस), बी. वोकेशनल (आईटी)
जीसस एंड मैरी: बी. वोकेशनल (हेल्थ केयर), बी. वोक (रीटेल मैनेजमेंट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement