दिल्ली: कॉपी-किताब खरीद सकते हैं छात्र, लेकिन अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

लॉकडाउन पार्ट 3 में दिल्ली में कई चीजों को लेकर छूट दी गई है. जिसमें सरकारी और प्राइवेट ऑफिस को खोलने की इजाजत दी गई है. आइए ऐसे में जानते हैं स्कूल- कॉलेज को लेकर क्या है नियम.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान कई चीजों को लेकर आज से छूट दी गई हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, लॉकडाउन लगाने से ऐसा संभव नहीं है कि कोरोना पूरी तरह से खत्म हो जाएगा, लेकिन हमें अर्थव्यवस्था के बारे में भी सोचना होगा.

ऐसे में दिल्ली सरकार ने सरकारी और प्राइवेट ऑफिस को खोलने की इजाजत दी है, लेकिन इस दौरान स्कूल और कॉलेजों को लेकर किसी भी प्रकार की काई छूट नहीं दी गई है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने बताया, दिल्ली सरकार 4 मई से कुछ रियायतें देने जा रही हैं. इनमें सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे. जो जरूरी सेवाओं से संबंधित हैं. हालांकि इस दौरान अगले दो हफ्तों तक स्कूल- कॉलेज बंद रहेंगे.

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में जितनी भी शैक्षणिक शिक्षा से संबंधित संस्थानें उन्हें भी खोलने की इजाजत नहीं दी गई है. ऐसे में कोचिंग इंस्टीट्यूट, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे. फिलहाल अभी छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करवाई जा रही है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

खुलेंगी स्टेशनरी के दुकानें

केजरीवाल ने कहा, स्टेशनरी, सभी तरह की स्टैंड-अलोन शॉप खुलेंगी. ऐसे में छात्र किताबें- कॉपिया, पढ़ाई से संबंधित सामान खरीद सकते हैं, वहीं सामान को खरीदते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

आपको बता दें, आजतक के ई-एजेंडा कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि लॉकडाउन के डेढ़ महीने गुजर चुके हैं, ऐसे में दिल्ली सरकार लॉकडाउन खोलने को तैयार है. पूरी दिल्ली को रेड जोन करने से जनता परेशान है. नौकरी जा रही है, अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गयी है, सरकार का रेवेन्यू आना बंद है. करीब 300 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आया है, इससे सैलरी नहीं दे सकते.

क्या है CBSE परीक्षा को लेकर अपडेट

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोख‍रियाल निशंक ने बताया, कक्षा 10वीं-12वीं के छात्रों को अपनी बची हुई परीक्षा को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. परीक्षा का आयोजन जल्द किया जाएगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

निशंक ने कहा, कोरोना वायरस के कारण स्थिति सामान्य नहीं है. कोरोना के बढ़ते केस के कारण तीसरी बार लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है, इस दौरान मैं छात्रों को आश्वत करना चाहता हूं कि परीक्षा का आयोजन जरूर होगा. लेकिन ये तभी संभव है जब स्थिति सामान्य हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement