AIIMS PG Entrance Exam 2020: परीक्षा स्थगित, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

AIIMS प्रोफेशनल और फाइनल एग्जामिनेशन को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया है. यहांं पढ़ें डिटेल्स.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने जुलाई 2020 सत्र में होने वाली AIIMS प्रोफेशनल और फाइनल एग्जामिनेशन को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.

आधिकारिक सूचना के अनुसार, एम्स पीजी और प्रोफेशनल परीक्षा 2020 के आयोजन की संशोधित तारीखें वेबसाइट aiimsexams.org पर कुछ समय बाद जारी की जाएगी. हालांकि अभी 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन है, ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि तारीख की घोषणा कब की जाएगी.

Advertisement

बता दें, एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा MD/MS/DM(6yrs.)/M.Ch.(6yrs.)/ MDS का आयोजन 3 मई को होना था, जिसे स्थगित कर दिया गया है. आपको बता दें, मई में होने वाली फैलोशिप कार्यक्रम सहित सभी पाठ्यक्रमों के प्रैक्टिकल / क्लिनिकल / वाइवा अगली सूचना तक स्थगित कर दिया जाता है.

आपको बता दें कोरोना वायरस, के कारण पूरे भारत को लॉकडाउन कर दिया गया है, ऐसे में सभी शैक्षणिक संस्थानें बंद है. देशभर में कोरोना के 700 से ज्यादा मरीज हो गए हैं..

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement