AIIMS MBBS 2019 : बेसिक रजिस्ट्रेशन स्टेटस जारी, ऐसे करें चेक

AIIMS MBBS Exam 2019: बेसिक रजिस्ट्रेशन का स्टेटस अपलोड कर दिया गया है. जानें- कैसे चेक करें फाइनल रजिस्ट्रेशन

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

ऑल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने उन उम्मीदवारों के लिए फाइनल एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है जिन्होंने  AIIMS MBBS परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.  उम्मीदवार अपना स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर चेक कर सकते हैं. आपको बता दें, इससे पहले एम्स ने स्टेटस अपलोड किया गया जिसमें उम्मीदवारों को सुधार करने का मौका दिया गया था. करेक्शन  विंडो 22 जनवरी, 2019 को बंद कर दी गई थी जिसके बाद फाइनल एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया गया है. ॉ

Advertisement

बता दें,  जिन उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं किए गए हैं, उन्हें एम्स में एमबीबीएस कोर्स के लिए होने वाली एंट्रेंस परीक्षा में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा.  जिनके एप्लीकेशन यानी आवेदन बेसिक रजिस्ट्रेशन में स्वीकार किए गए हो वह फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए कोड जनरेट करने के पात्र होंगे. जिसके आधार पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.  अंतिम रजिस्ट्रेशन 21 फरवरी, 2019 से शुरू होंगे. रजिस्ट्रेशन  12 मार्च, 2019 को शाम 5 बजे बंद हो जाएंगे.

ऐसे चेक करें बेसिक रजिस्ट्रेशन स्टेटस

स्टेप 1- AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाएं.

स्टेप 2-   अब ‘proceed for prospective applicants advanced registration (PAAR)’ पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अब ‘undergraduate courses’ पर क्लिक करें.

स्टेप 5-  'check the status' पर क्लिक करें.

AIIMS MBBS 2019: कब होगी परीक्षा

MBBS AIIMS 2019 परीक्षा 25 मई (शनिवार) और 26, 2019 (रविवार) को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट (सुबह (सुबह 9 से 12:30 बजे) और दोपहर (3 बजे से शाम 6:30 बजे) में आयोजित की जाएगी.  आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा केंद्रों की सूची अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन देश भर के शहरों में परीक्षा आयोजित होने की उम्मीद है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement