AIIMS Entrance Exam 2019: 25 और 26 मई को होगी परीक्षा, पढ़ें पूरी डिटेल्स

अखिल भारत आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), 2019 MBBS कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 25 और 26 मई को होगी. इस परीक्षा को पास करके आप देश के अलग-अलग शहरों में मौजूद AIIMS  से MBBS कोर्स कर सकेंगे.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

अखिल भारत आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), 2019 MBBS कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 25 और 26 मई को होगी. इस परीक्षा को पास करके आप देश के अलग-अलग शहरों में मौजूद AIIMS  से MBBS कोर्स कर सकेंगे.

दो पालियों में होगी प्रवेश परीक्षा

अखिल भारत आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), 2019 MBBS COURSES  में प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। सुबह की पाली में 9 बजे से दिन के 12.30 बजे तक होगी और दोपहर बाद की पाली दिन के 3 बजे से शाम के 6.30 बजे तक आयोजित होगी। एम्स एमबीबीएस एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर उपलब्ध है। परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर तय समय से आधा घंटे पहले पहुंचे. परीक्षा केंद्र में तमाम तरह की फार्मेल्टी पूरी कराई जाती हैं. यहां कितने स्टूडेंट उपस्थित हैं से लेकर सभी व्यवस्थाएं चेक की जाती हैं. इसके अलावा आप वहां के माहौल से भी सहज हो सकते हैं.

Advertisement

यहां ले सकेंगे दाखिला

नई दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, जम्मू, भटिंडा, गुजरात, हैदराबाद, देवघर, रायपुर, पटना, गोरखपुर, जोधपुर, कल्याणी, मंगलागिरी, नागपुर, रायबरेली, ऋषिकेष और तेलंगाना आदि में एमबीबीएस कोर्सों में प्रवेश ले सकेंगे.

परीक्षा केंद्रो पर रहेगी सख्ती

एग्जाम सेंटर में पहुंचने का समय तय है, उसके बाद प्रवेश नहीं मिलेगा.

परीक्षा स्थल पर समय पर पहुंचना बहुत जरूरी है, जल्दी पहुंचें.

परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, घड़ी या ज्वेलरी वगैरह पहनकर न जाएं

कौन  दे सकता परीक्षा

एडमिशन के वक्त स्टूडेंट की उम्र 17 वर्ष या अधिक होनी चाहिए.

कैंडीडेट को 10 + 2  फिजिक्स, केमिस्ट्री, अंग्रेजी के साथ पास होना चाहिए.

अनिवार्य विषयों के रूप में जीव विज्ञान होना जरूरी है.

एग्जाम में हिस्सा लेने के लिए जनरल और OBC के 60% नंबर होना जरूरी है.

इसके अलावा एससी- एसटी आदि उम्मीदवारों के लिए 50% है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement