West Bengal Board of Secondary Examination (WBBSE) ने class 10 Exam Results (Madhyamik) की घोषणा कर दी है. इस बार 86.34 फीसदी पास हुए हैं. छात्र अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org और wbresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस साल Madhyamik exam में 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. परीक्षाएं 27 फरवरी को खत्म हुई थीं. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद नतीजे घोषित करने में देरी हुई है.
इन स्टूडेंट्स में साढ़े 5 लाख से ज्यादा छात्र जबकि साढ़े 4 लाख के आसपास छात्राएं शामिल हैं. माध्यमिक परीक्षा में पिछले साल के मुकाबले इस साल छात्राओं की तादाद ज्यादा है. 2019 Madhyamik exam Results की बात करें तो पिछले साल 85.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.
How to check WBBSE Madhyamik Result 2020:
1. आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या wbresults.nic.in ओपन करें.
2. पेज पर दिए Madhyamik class 10 Exam Results 2020 लिंक पर जाएं.
3. क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा. यहां अपना रोल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी डालें.
4. ऐसा करते ही आपका नतीजे स्क्रीन पर दिख जाएगा. इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट भी ले लें.
इस बार कोरोना की वजह से बोर्ड अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजे घोषित नहीं किए. रिजल्ट wbbse.org और wbresults.nic.in पर घोषित किए गए हैं.
aajtak.in