upsssc.gov.in, UP PET Result 2022 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) अब प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) में शामिल हुए उम्मीदवारों का इंतजार खत्म करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, यूपी पीईटी 2022 परीक्षा के रिजल्ट आज 21 नवंबर को जारी किए जाने हैं. परीक्षा के लिए लगभग 25 लाख उम्मीदवार शामिल हुए हैं. कैंडिडेट्स अपने एग्जाम रोल नंबर और अन्य डिटेल्स की मदद से अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट पर ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.
यूपी पीईटी परीक्षा के रिजल्ट अब कुछ ही समय में जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर चेक करना होगा.
यूपी पीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए 30 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे, मगर एग्जाम में लगभग 25 लाख उम्मीदवार शामिल हो सके. एग्जाम के रिजल्ट अब कुछ ही समय में जारी किए जा सकते हैं.
इस साल यूपी पीईटी भर्ती परीक्षा के माध्यम से राज्य में 10,000 से अधिक ग्रुप C और D रिक्तियों को भरा जाएगा. भर्ती के लिए मेन्स परीक्षाएं अलग से आयोजित की जाएंगी. प्रीलिम्स के रिजल्ट का इंंतजार जल्द खत्म होने वाला है.
यूपी पीईटी 2022 परीक्षा के रिजल्ट में हो रही देरी को ध्यान में रखते हुए, आयोग ने यूपी पीईटी 2021 स्कोरकार्ड की वैधता की अवधि बढ़ा दी है. जिन कैंडिडेट्स ने पिछले वर्ष परीक्षा क्वालिफाई की थी, उनके लिए ये नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.
जो उम्मीदवार यूपी पीईटी परीक्षा में शामिल हुए हैं. वे रिजल्ट से जुड़े किसी भी ताजा अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर नज़र बनाकर रखें. रिजल्ट अब कुछ ही समय में जारी किया जा सकता है.
रिजल्ट के साथ उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड भी जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना स्कोर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट की घोषणा अब से कुछ ही देर में की जा सकती है.
यूपी पीईटी परीक्षा राज्य भर के एग्जाम सेंटर्स पर 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. उम्मीदवारों की बड़ी संख्या के चलते कैंडिडेट्स को काफी परेशानी के बीच परीक्षा देनी पड़ी. आयोग अब रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. अपडेट्स पाने के लिए इसी पेज पर बने रहें.
यूपी पीईटी परीक्षा में 25 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं. उम्मीदवारों को लंबे समय से अपने एग्जाम रिजल्ट का इंंतजार है. रिजल्ट आज 21 नवंबर को जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवार ताजा अपडेट्स यहां चेक करते रहें.