UPSSSC PET Result 2021 @upsssc.gov.in: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UPSSSC) अब जल्द ही राज्य में ग्रुप C पदों पर भर्ती के लिए आयोजित PET एग्जाम के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. बोर्ड उम्मीदवारों के लिए कैटेगरी वाइस कट-ऑफ लिस्ट और स्कोरकार्ड भी जारी करेगा. जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर लॉगिन कर सकेंगे और अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.
UPSSSC PET Result 2021: डाउनलोड करने के स्टेप्स
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज के लेटेस्ट न्यूज़ सेक्शन पर जाएं.
स्टेप 3: अब PET रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: लॉगिन पेज पर जाएं और अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 5: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
बता दें कि अभी तक एग्जाम रिजल्ट की डेट की घोषणा नहीं की गई है मगर अब बोर्ड कभी भी रिजल्ट चेक करने का लिंक जारी कर सकता है. एग्जाम राज्य भर के एग्जाम सेंटर्स पर 24 अगस्त को आयोजित किया गया था जिसके लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की जा चुकी है. क्वालिफाइड कैंडिडेट्स को राज्य में निकली ग्रुप C की भर्तियों के लिए पात्र माना जाएगा. स्कोरकार्ड एक वर्ष तक की अवधि तक के लिए मान्य रहेंगे. कोई भी अपडेट पाने के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
रिजल्ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in