UPSC CMS Exam 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस (CMS) परीक्षा 2020 का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. अभ्यर्थी upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन परिणाम देख सकते हैं.
UPSC CMS 2020 परीक्षा 22 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और एग्जाम क्लीयर किया था, उन्हें साक्षात्कार या पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए, UPSC द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार ही उपस्थित होना होगा.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्म तिथि डालने पर मार्कशीट का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि अंक-पत्र की प्रिंटेड / हार्ड कॉपीज यूपीएससी द्वारा विशिष्ट अनुरोध के आधार पर उम्मीदवारों को जारी की जाती हैं, जो एक सेल्फ एड्रेस टिकट वाले लिफाफे के साथ होती हैं.
यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2020 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर घोषित किया गया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये मेरिट लिस्ट भी देख सकते हैं.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें मेरिट लिस्ट
यूपीएससी सीएमएस 2020 इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीदवारों को परीक्षा और चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित नजर रखने की सलाह दी जाती है.
UPSC CMS Exam 2020 Results: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर UPSC CMS 2020 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा.
स्टेप 4: मेरिट सूची आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रारूप में प्रदर्शित की जाएगी.
स्टेप 5: परीक्षा को क्लीयर करने वाले अपने रोल नंबर के लिए मेरिट सूची को स्कैन करें.
बता दें कि कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम यानी CMS परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय आयुध कारखानों, भारतीय रेलवे, दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद, भारत सरकार के अधीन कार्यरत विभिन्न संगठनों में चिकित्सा अधिकारी के रूप में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है.
ये भी पढ़ें
aajtak.in