UPPSC LT Grade Result: एलटी ग्रेड टीचर परीक्षा परिणाम जारी, यहां देखें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से एलटी ग्रेड सहायक शिक्षक हिंदी वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. यहां दिए गए लिंक से चेक करें.

Advertisement
UPPSC LT Grade Result UPPSC LT Grade Result

aajtak.in

  • प्रयागराज ,
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

UPPSC LT Grade Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से एलटी ग्रेड सहायक शिक्षक हिंदी वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. महिला वर्गों के उम्मीदवारों के परिणाम आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है. इसके अलावा यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से भी आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

बता दें कि सहायक शिक्षक (प्रशिक्षित स्नातक ग्रेड महिला वर्ग) की परीक्षा 29 जुलाई, 2018 को आयोजित की गई थी. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में आयोजित की गई थी.

सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन राउंड के लिए उपस्थित होना होगा. बता दें कि लगभग 737 रिक्त पदों पर महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. इस साल एलटी ग्रेड सहायक शिक्षक भर्ती 2018 के माध्यम से कुल 10768 रिक्त पद भरे जाएंगे. उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे लिंक की मदद से कला वर्ग के परीक्षा परिणाम को डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

UPPSC एलटी ग्रेड सहायक शिक्षक परिणाम डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक 

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट 

स्टेप 1 : सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
स्टेप 2 : अब सूचना बुलेटिन वाले विकल्प पर जाकर क्ल‍िक करें. 
स्टेप 3 :  यहां दिए गए हिंदी टीचर महिला वाले लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 4 : उम्मीदवारों के सामने एक पीडीएफ प्रारूप में रिजल्ट खुल जाएगा. 
स्टेप 5 : इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट सुरक्ष‍ित रख लें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement