UPPSC AE Admit Card 2020: एडमिट कार्ड जारी, 13 दिसंबर से होंगे एग्‍जाम

UPPSC AE Admit Card 2020 @uppsc.up.nic.in: एग्जाम दो शिफ्ट्स में यानी 09 से 11:30 बजे और दोपहर 02 से 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवारों के पास वैध एडमिट कार्ड होना जरूरी है.

Advertisement
UPPSC AE Admit Card 2020 UPPSC AE Admit Card 2020

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • एग्जाम 5 जनपदों के एग्‍जाम सेंटर्स पर आयोजित किया जाएगा
  • एग्जाम सुबह और दोपहर की दो शिफ्ट्स में आयोजित किया जाएगा

UPPSC AE Admit Card 2020 @uppsc.up.nic.in: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर असिस्‍टेंट इंजीनियर, इंजीनियर, भूमि संरक्षण अधकारी/ टेक्निकल ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए  UPPSC Combined State Engineering service examination 2019 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

UPPSC Combined State Engineering Service Examination 2019, 13 दिसंबर, 2020 को 5 जनपदों के एग्‍जाम सेंटर्स पर आयोजित किया जाएगा. एग्जाम दो शिफ्ट्स में यानी 9 से 11:30 बजे और दोपहर 2 से 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवारों के पास वैध एडमिट कार्ड होना जरूरी है.

UPPSC AE Admit Card 2020: कैसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड लिंक पर विजिट करें.
स्‍टेप 3: नए पेज पर अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें.
स्‍टेप 4: एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

आयोग 02 दिसंबर को नोटिस जारी कर एडमिट कार्ड और एग्‍जाम डेट की सूचना दे चुका है. एग्‍जाम सेंटर पर एंट्री पाने के लिए उम्‍मीदवार के पास ऑनलाइन एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट होना अनिवार्य है. किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement