SSC MTS Result 2019: जल्द जारी होगा रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

एसएससी इस हफ्ते SSC MTS tier 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने करेगा. ये परीक्षाएं अगस्त 2019 में आयोजित की गई थीं. इसकी आंसर की सितंबर 2019 में जारी की गई थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

एसएससी इस हफ्ते SSC MTS tier 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने करेगा. ये परीक्षाएं अगस्त 2019 में आयोजित की गई थीं. इसकी आंसर की सितंबर 2019 में जारी की गई थी.

SSC MTS Result 2019 Tier 1 : एसएससी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन इस हफ्ते SSC MTS tier 1 का रिजल्ट घोषित करेगा. इसके अलावा सीजीएल टीयर 2 2018 रिजल्ट भी इसी दिन घोषित होगा. ये दोनों रिजल्ट 25 अक्टूबर 2019 को घोषित किए जाने हैं.

Advertisement

SSC MTS tier 1 परीक्षा देने वाले आवेदकों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही वो अपनी परीक्षा का परिणाम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकेंगे. परीक्षा का आयोजन 2 से 22 अगस्त 2019 तक किया गया था. फिर 6 सितंबर को एसएससी ने इस परीक्षा की आंसर की जारी की थी जिस पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2019 थी. इससे पहले 2016 में इस परीक्षा का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में किया था. फिर एग्जाम के 20 दिन बाद आंसर की रिलीज कर दी गई थी.

 बता दें कि परीक्षा परिणाम में आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख पहले 11 सितंबर 2019 थी जिसे बाद में आगे बढ़ाकर 12 सितंबर 2019 कर दिया गया था. इस SSC MTS tier 1 परीक्षा में पास होने वालों को SSC MTS tier 2 परीक्षा में शामिल किया जाएगा. सफल आवेदकों को इसकी सूचना SMS और EMail के जरिए भेज दी जाएगी. एसएससी एमटीएस की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2019 को होगा. आवेदकों को परीक्षा की तारीख और परीक्षा स्थान संबंधी जानकारियां भेजी जा चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement