SSC CGL 2020 Tier I Result Date Released: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर उम्मीदवारों को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 2021 एग्जाम (SSC CGL Tier I 2021) की रिजल्ट डेट की जानकारी दी है. आयोग ने नोटिस जारी कर बताया है कि रिजल्ट 11 दिसंबर, 2021 को जारी किए जाएंगे.
जारी नोटिस के अनुसार, SSC CHSL 2018 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 30 सितंबर को संभावित रूप से घोषित किया जाएगा. इसके अलावा SSC CGL 2020 टियर 1 का रिजल्ट 11 दिसंबर को जारी होगा. उम्मीदवार पूरी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.
इस बीच, आयोग ने नवंबर और दिसंबर 2021 के महीनों में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार, SSC CHSL 2019 स्किल टेस्ट 3 नवंबर को, दिल्ली पुलिस SI के लिए पेपर II 8 नवंबर को और कांस्टेबल GD परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in