SSC CAPF, CISF, Delhi Police SI Final Result 2021: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने SSC CAPF, CISF, दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती के फाइनल रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जो 2018 भर्ती अभियान में शामिल हुए थे, वे कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
जारी रिजल्ट के अनुसार, कुल 161 महिला उम्मीदवार और 1272 पुरुष उम्मीदवार अंतिम रूप से चयनित हुए हैं. चयनित उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल और सशस्त्र सीमा बल में नियुक्त किया जाएगा.
SSC SI Final Result 2021: रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक कर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक pdf फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: जारी रिजल्ट चेक करें और अपने पास सेव कर लें.
स्टेप 5: रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें.
यदि किसी उम्मीदवार को रिजल्ट जारी होने के एक साल के भीतर कमीशन की तरफ से कोई मैसेज या ईमेल प्राप्त नहीं होता है, तो उन्हें कमीशन को इसकी जानकारी समय से देनी होगी. क्वालिफाइड और डिस्क्वालिफाइड सभी उम्मीदवारों के लिए स्कोरकार्ड 26 अप्रैल से जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी रिजल्ट के अन्य अपडेट्स के लिए यहां विजिट करें
aajtak.in